इंफाल, 14 मार्च (भाषा) मणिपुर के थौबल जिले में 100 किलोग्राम से अधिक ‘डब्ल्यूवाई’ की गोलियां (मादक पदार्थ) बरामद कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि राज्य पुलिस और स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) की संयुक्त टीम ने लिलोंग थाने के निकट से यह बरामदगी की।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से दो लोग असम निवासी है।
इसने बताया कि आरोपियों की पहचान असम के गोलाघाट निवासी अमलदास ज़ालक्सो, असम के मोरीगांव निवासी महेदी अलोम और थौबल के लिलोंग हंगमथाबी निवासी मोहम्मद खुर्शीद के रूप में हुई।
पुलिस ने बताया कि अभियान के दौरान एक ट्रक और एक वाहन भी जब्त किया गया।
भाषा यासिर देवेंद्र
देवेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.