नई दिल्ली: सुरक्षा बलों ने रविवार को कठुआ जिले के राजबाग पीएस के तल्ली हरिया चक में एक सीमा पार से आने वाले ड्रोन को मार गिराया. हेक्साकॉप्टर से जुड़े पेलोड से 7 यूबीजीएल (अंडर बैरल ग्रेनेड लॉन्चर) और 7 स्टिकी/मैग्नेटिक बम बरामद किया है. आगे की जांच-पड़ताल की जा रही है. बम डिस्पोजल दस्ता पहुंचा है. कठुआ के एसएसपी ने यह जानाकारी दी.
यह घटना दक्षिण कश्मीर हिमालय में पवित्र अमरनाथ गुफा के लिए वार्षिक तीर्थयात्रा शुरू होने से पहले हुई है। इस यात्रा से पहले सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है.
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि कठुआ जिले के राजबाग थाना क्षेत्र के तल्ली हरिया चक में सीमा की ओर से आ रहे ड्रोन को मार गिराया गया. ड्रोन के साथ एक पेलोड अटैचमेंट होता है जिसकी जांच बम निरोधक विशेषज्ञ कर रहे हैं.
एसएसपी कठुआ, आरसी कोटवाल ने कहा कि ‘ड्रोन की सूचना मिलने पर राजबाग पीएस की टीम सामान्य तलाशी में थी. ड्रोन को मार गिराया गया और 7 चुंबकीय प्रकार के बम आईईडी और 7 यूबीजीएल (अंडर बैरल ग्रेनेड लॉन्चर) बरामद किए गए हैं. हमने इन मैटेरियल को बरामद करके एक बड़ी घटना को टाल दिया है.’
Jammu & Kashmir | Seven UBGLs (Under Barrel Grenade Launcher) & seven magnetic bombs found attached to hexacopter shot down by security forces in Kathua district today pic.twitter.com/ynXHonTNBN
— ANI (@ANI) May 29, 2022
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (जम्मू), मुकेश सिंह ने बताया कि पुलिस तलाशी दल ने सुबह राजबाग थाना क्षेत्र के तल्ली हरिया चक इलाके में सीमा पर एक ड्रोन की गतिविधि देखी और उस पर गोलियां चलायी, तब वह नीचे गिर गया.
सिंह ने बताया कि इस ड्रोन पर लादे गये सामानों की जांच के लिए बुलाये गये बम निरोधक दस्ते को सात मैग्नेटिक बम और सात ‘अंडर बैरल ग्रेनेडल लांचर’ (यूबीजीएल) मिले.
पुलिस अधिकारी ने कहा कि दरअसल सीमापार से बार-बार ड्रोन की गतिविधियां होने के चलते पुलिस तलाशी दल नियमित रूप से उस क्षेत्र में भेजे जा रहे हैं.
इस संघशासित प्रदेश में 30 जून से 43 दिवसीय अमरनाथ यात्रा दो मार्गों से शुरू होने वाली है.
यह भी पढ़ें: इस्लामिक विद्वानों के संगठन ने कहा, ‘हर जुल्म सहेंगे, लेकिन देश पर आंच नहीं आने देंगे’