scorecardresearch
Thursday, 13 March, 2025
होमदेशलापरवाही से वाहन चलाने के कारण एक व्यक्ति को कुचलने के 29 पुराने मामले में चालक को एक साल की सजा

लापरवाही से वाहन चलाने के कारण एक व्यक्ति को कुचलने के 29 पुराने मामले में चालक को एक साल की सजा

Text Size:

मुजफ्फरनगर (उप्र), 13 मार्च (भाषा) मुजफ्फरनगर की एक अदालत ने लापरवाही से वाहन चलाने के कारण एक व्यक्ति को कुचलने के 29 साल पुराने मामले में चालक को दोषी करार देते हुए बृहस्पतिवार को एक साल की सजा सुनायी।

सहायक अभियोजन अधिकारी राहुल सिंह ने बताया कि मृतक बिजेंद्र के परिवार की शिकायत के बाद पुलिस ने 1996 में यशपाल नामक ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

शिकायत में आरोप लगाया गया था कि खतौली थाना क्षेत्र में यशपाल ने लापरवाही से ट्रक चलाते हुए बिजेंद्र को कुचल दिया था जिससे उसकी मौत हो गयी थी।

सिंह ने कहा, ‘‘न्यायिक मजिस्ट्रेट कुंवर दिव्यदर्शी ने आरोपी को भारतीय दंड संहिता की धारा 279 (तेज गति से वाहन चलाना) और 304ए (लापरवाही से मौत का कारण बनना) के तहत दोषी करार देते हुए एक साल की कैद और आठ हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनायी है।’’

भाषा सं. सलीम खारी

खारी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments