पुणे, एक जून (भाषा) वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. मकरंद जी. जोशी ने बृहस्पतिवार को रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) की पुणे स्थित इकाई अनुसंधान और विकास प्रतिष्ठान (इंजीनियर) के निदेशक के रूप में पदभार ग्रहण किया।
उन्होंने जिस पद का प्रभार संभाला वह पहले डॉ. प्रदीप कुरुलकर के पास था। कुरुलकर को पिछले महीने की शुरुआत में एक पाकिस्तानी एजेंट को गोपनीय जानकारी प्रदान करने के आरोप में महाराष्ट्र आतंकवाद विरोधी दस्ते (एटीएस) ने गिरफ्तार किया था।
एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि उत्कृष्ट वैज्ञानिक डॉ. जोशी ने अमेरिका के क्लेमसन विश्वविद्यालय से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में पीएचडी की है। वह अगस्त 2000 में आर एंड डीई (इंजीनियर), पुणे में शामिल हुए।
इसमें कहा गया कि अनुसंधान और विकास प्रतिष्ठान (इंजीनियर) की स्थापना छह दशक पहले हुई थी और यह भारतीय रक्षा बलों के तीनों अंगों के लिए विभिन्न इंजीनियरिंग प्रणालियों के स्वदेशी विकास के लिए जिम्मेदार एक प्रमुख प्रणाली इंजीनियरिंग प्रयोगशाला है।
भाषा प्रशांत माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.