scorecardresearch
Monday, 1 September, 2025
होमदेशबिहार में 'डबल इंजन सरकार' जाने वाली है: खरगे

बिहार में ‘डबल इंजन सरकार’ जाने वाली है: खरगे

Text Size:

पटना, एक सितंबर (भाषा) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार को दावा किया कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के बाद ‘डबल इंजन सरकार’ नहीं होगी और महागठबंधन की सरकार बनेगी जो गरीबों, महिलाओं, दलितों और पिछड़ों की सरकार होगी।

उन्होंने ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के समापन के मौके पर आयोजित सभा में जनता का आह्वान किया कि वह इस चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को सत्ता से बाहर करे।

खरगे ने कहा कि यात्रा में बाधा डालने के लिए पूरी कोशिश की गई, लेकिन राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने यात्रा पूरी की।

उन्होंने कथित वोट चोरी का जिक्र किया और जनता का आह्वान किया, ‘बिहार के लोग सतर्क रहें क्योंकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह आपको डुबा देंगे।’

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘डबल इंजन की सरकार अब बिहार में नहीं होगी। जो नई सरकार आएगी वह गरीबों, महिलाओं, दलितों और पिछड़ों की सरकार होगी।’

इससे पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, राजद नेता तेजस्वी यादव और ‘इंडिया गठबंधन’ के कई अन्य नेताओं ने गांधी मैदान से डाक बंगला चौराहे तक एक खुले वाहन में सवार होकर मार्च निकाला।

‘वोटर अधिकार यात्रा’ 25 जिलों में 110 से अधिक विधानसभा क्षेत्रों से गुजरी और इसमें 1300 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय की गई।

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, द्रमुक नेता और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन और कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री तथा पार्टी के कई वरिष्ठ नेता इस यात्रा में शामिल हुए।

सासाराम से 17 अगस्त को निकाली गई इस यात्रा को विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन के व्यापक चुनाव अभियान के तौर पर देखा जा रहा है। बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।

यह यात्रा रोहतास, औरंगाबाद, गयाजी, नवादा, शेखपुरा, नालंदा, लखीसराय, मुंगेर, कटिहार, पूर्णिया, सुपौल, मधुबनी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, भोजपुर और कुछ अन्य क्षेत्रों से गुजरी।

भाषा हक सुमित मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments