नयी दिल्ली, सात मई (भाषा) अरबपति एलन मस्क के सहयोग वाली स्टारलिंक को बुध्वार को भारत सेटकॉम सेवा के लिए सरकार की सहमति मिली क्योंकि दूरसंचार विभाग ने इसके लिए आशय पत्र जारी किया है।
अमेरिकी एयरोस्पेस निर्माता एवं अंतरिक्ष परिवहन कंपनी स्पेसएक्स ने स्टारलिंक को विकसित किया है जो कि एक उपग्रह इंटरनेट सेवा है। इस कंपनी को 2002 में विश्व के सबसे धनी व्यक्ति मस्क ने स्थापित किया था।
पारंपरिक उपग्रह सेवाओं के विपरीत स्टारलिंक विश्व के सबसे बड़े निचले पृथ्वी कक्ष का उपयोग करता है।
सूत्रों ने बताया कि दूरसंचार विभाग ने स्टारलिंक को बुधवार को आशय पत्र जारी किया। सूत्रों के अनुसार स्टारलिंक सुरक्षा शर्तों पर राजी हो गया है।
भाषा माधव रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.