scorecardresearch
Wednesday, 2 October, 2024
होमदेशकोई भी अवैध सिफारिश नहीं करें, जनता की समस्याओं को दूर करने के लिए काम करें: मान ने विधायकों से कहा

कोई भी अवैध सिफारिश नहीं करें, जनता की समस्याओं को दूर करने के लिए काम करें: मान ने विधायकों से कहा

Text Size:

चंडीगढ़, 20 मार्च (भाषा) पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रविवार को अपनी पार्टी के विधायकों से कहा कि वे लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए काम करें। साथ ही उन्होंने किसी भी अवैध काम के लिए सिफारिश नहीं करने के प्रति भी आगाह किया।

उन्होंने आम आदमी पार्टी के विधायकों से पंजाब को एक जीवंत राज्य में बदलने के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए भी कहा।

मान ने विधायकों को कोई भी अवैध सिफारिश करने के खिलाफ आगाह करते हुए कहा, ”अगर आप किसी के लिए सिफारिश करते हैं, तो इसका मतलब है कि आप किसी और का अधिकार छीन रहे हैं।”

मान ने यहां मोहाली में अपनी पार्टी के 91 विधायकों को संबोधित करते हुए यह सलाह दी।

इस मौके पर उन्होंने कहा, ”लोगों ने हमें एक बहुत बड़ा जनादेश दिया है। हमें लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए कोने-कोने तक पहुंचना होगा। हमें लोगों के जीवन में बदलाव लाना है।”

पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा, ”जहां भी कोई समस्या है, हमें वहां जाना होगा। हमें यह नहीं देखना चाहिए कि हमें किसी गांव से कम वोट मिले हैं।”

आम आदमी पार्टी के पंजाब के सह प्रभारी राघव चड्ढा भी इस मौके पर मौजूद थे। मान ने कहा कि यह सरकार भी उन लोगों की है, जिन्होंने आप को वोट नहीं दिया।

उन्होंने कहा, ”सभी वर्गों के लोगों ने हमें वोट दिया है, चाहे वह किसान हों, युवा, व्यापारी, वकील या सरकारी कर्मचारी हों। आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने के लिए सभी एक साथ आए इसलिए बिना किसी भेदभाव के लोगों की सुनें और उनकी समस्याओं का समाधान करें।”

मान ने विधायकों से कहा कि वे सबके साथ विनम्रता से पेश आएं और किसी के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग नहीं करें। उन्होंने विधायकों को किसी भी तरह से प्रतिशोध की राजनीति में शामिल होने के खिलाफ भी आगाह किया।

भाषा शफीक दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments