नयी दिल्ली, 17 मई (भाषा) भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर पाकिस्तान के दुष्प्रचार अभियान का हिस्सा बनने और “फर्जी खबर” फैलाने का आरोप लगाया। कांग्रेस नेता ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर की टिप्पणी को लेकर सवाल उठाते हुए सरकार पर निशाना साधा था जिसके बाद भाजपा ने यह प्रतिक्रिया व्यक्त की।
सोशल मीडिया मंच ‘एक्स पर एक पोस्ट में, गांधी ने जयशंकर का बिना तारीख वाला एक वीडियो साझा किया और लिखा, “हमारे हमले की शुरुआत में पाकिस्तान को सूचित करना एक अपराध था। विदेश मंत्री ने सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया है कि भारत सरकार ने ऐसा किया।”
लोकसभा में विपक्ष के नेता ने पूछा, “इसे किसने अधिकृत किया? इसके परिणामस्वरूप हमारी वायुसेना को कितने विमान गंवाने पड़े?”
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने पलटवार करते हुए गांधी पर “फर्जी खबर” फैलाने का आरोप लगाया और पूछा कि क्या कांग्रेस ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान में आतंकी ढांचे को ध्वस्त करने से नाखुश है।
भंडारी ने ‘एक्स’ पर लिखा, “राहुल गांधी, फर्जी खबरें फैलाना बंद करें।”
उन्होंने सरकार की ‘पीआईबी फैक्ट चेक’ इकाई की ‘एक्स’ पर एक पोस्ट का स्क्रीनशॉट भी डाला, जिसमें इस सप्ताह के शुरू में इसी तरह के दावे को “भ्रामक” बताकर खारिज कर दिया गया था।
भंडारी ने ‘एक्स’ पर एक अन्य पोस्ट में आरोप लगाया, “पुरानी आदतें नहीं जातीं। राहुल गांधी, जो 26/11 के मुंबई आतंकवादी हमले के बाद पार्टी कर रहे थे, और जिन्हें पाकिस्तानी सेना ने अपने संवाददाता सम्मेलन में आधिकारिक तौर पर उद्धृत किया था, वे हमारी सेना पर सवाल उठाने के लिए वापस आ गए हैं।”
उन्होंने पूछा, “क्या कांग्रेस इस बात से नाखुश है कि ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान में आतंकवादी ढांचे को नष्ट कर दिया?”
पीआईबी फैक्ट चेक इकाई ने कहा था कि इस सोशल मीडिया पोस्ट में जयशंकर के उस बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है जिसमें कहा गया था कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू होने से पहले पाकिस्तान को सूचित किया था।
इसमें कहा गया था, “विदेश मंत्री के बयान को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है और उन्होंने यह बयान नहीं दिया है।” इसमें लोगों से “सतर्क” रहने और “भ्रामक सूचनाओं ” से बचने को कहा गया था।
गांधी की टिप्पणी की आलोचना करते हुए भाजपा के एक अन्य राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक ने कांग्रेस नेता पर पाकिस्तान के पक्ष में बोलने का आरोप लगाया और कहा कि वह “पाकिस्तान के दुष्प्रचार अभियान का हिस्सा नहीं बनें।”
आलोक ने एक्स पर एक वीडियो संदेश में गांधी की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, “आप पिछली तीन पीढ़ियों से ऐसा करते आ रहे हैं।”
भाषा
प्रशांत अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.