scorecardresearch
Tuesday, 9 December, 2025
होमदेशनोएडा की सोसाइटी में घरेलू सहायिका ने छठी मंजिल से कूदकर जान दी

नोएडा की सोसाइटी में घरेलू सहायिका ने छठी मंजिल से कूदकर जान दी

Text Size:

नोएडा (उत्तर प्रदेश), नौ दिसंबर (भाषा) नोएडा की एक रिहायशी सोसाइटी में मंगलवार सुबह एक घरेलू सहायिका ने छठी मंजिल से कूदकर कथित तौर पर खुदकुशी कर ली। पुलिस के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, घटना सेक्टर-79 स्थित एक सोसाइटी की है। उन्होंने बताया कि सोरखा गांव की निवासी घरेलू सहायिका कल्पना पाल (25) ने छठी मंजिल पर स्थित उस व्यक्ति के फ्लैट की बालकनी से छलांग लगा दी जिसके यहां वह काम करती थी।

उन्होंने बताया कि आत्महत्या के कारणों का पता अभी नहीं चल सका है। पाल के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

प्रवक्ता ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच के लिए सोसाइटी के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।

भाषा सं सिम्मी खारी

खारी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments