नयी दिल्ली, छह जून (भाषा) गुजरात के प्राचीन शहर वडनगर पर आधारित एक वृत्तचित्र का बुधवार को टेलीविजन पर प्रसारण किया जाएगा।
‘अनंत अनादि वडनगर’ का प्रसारण भारत में डिस्कवरी चैनल और डिस्कवरी प्लस चैनल पर बुधवार रात नौ बजे होगा।
सरकार के एक सूत्र ने मंगलवार को कहा कि भारत के एक किलेबंद शहर के लंबे इतिहास को दर्शाने वाले वृत्तचित्र में वडनगर को मौर्य काल में एक छोटे गांव से एक महत्वपूर्ण शहर में तब्दील होने की यात्रा के बारे में भी बताया गया है।
इस वृत्तचित्र में मनोज मुंतशिर शुक्ला ने प्रस्तोता की भूमिका निभाई है। इसमें 3डी एनिमेशन का उपयोग किया गया है और विशेषज्ञों से बातचीत और ‘‘डिजिटल पुनर्निर्माण’’ के जरिए ऐतिहासिक घटनाओं को दर्शाया गया है।
अहमदाबाद से लगभग 100 किलोमीटर दूर गुजरात के मेहसाणा जिले में स्थित वडनगर लगभग 28,000 की आबादी वाला एक ऐतिहासिक स्थान है।
भाषा रवि कांत अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.