scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशजहां ड्यूटी लगी है वहीं रहकर काम करना होगा चिकित्सकों को: मीणा

जहां ड्यूटी लगी है वहीं रहकर काम करना होगा चिकित्सकों को: मीणा

Text Size:

जयपुर, सात मार्च (भाषा) राजस्थान में चिकित्सकों को उसी जगह पर रहकर काम करना होगा, जहां उनकी ड्यूटी लगी है। राज्य सरकार चिकित्सकों की कार्य व्यवस्था या प्रतिनियुक्ति की व्यवस्था को समाप्त कर रही है।

चिकित्सा व स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने सोमवार को विधानसभा में यह बात कही। उन्होंने कहा कि जो चिकित्सक जहां पर पदस्थापित हैं, उन्हें पदस्थापित स्थान पर ही कार्य करना होगा। साथ ही स्वीकृत पदों से अधिक अधिशेष संख्या पर कार्यरत चिकित्सकों के वेतन आहरण पर रोक लगाई जायेगी।

कई चिकित्सकों के अपने पदस्थापित जगह पर काम नहीं करने का जिक्र आने पर उन्होंने कहा, ‘‘मैं कहना चाहूंगा कि उन्हें वहीं ज्वाइन करना पड़ेगा। नहीं तो उनकी नौकरी चली जाए तो भी कोई आश्चर्य नहीं होगा। हम सख्ती से इसका पालन करेंगे। जिसकी जहां ड्यूटी है, वहीं पर वह डॉक्टर रहे और वहां पर काम करे।’’

मीणा ने कहा, ‘‘कार्य व्यवस्था या प्रतिनियुक्ति (डेपूटेशन) को मैंने आने के बाद समाप्त कर दिया है। इसमें कुछ अड़चनें आ रही हैं उसे भी दूर करेंगे।’’

इससे पहले प्रश्नकाल में विधायकों द्वारा इस सम्बन्ध में पूछे गये पूरक प्रश्नों के जवाब में उन्होंने यह स्वीकार किया कि कई जगह स्वीकृत पदों में से ज्यादातर पद रिक्त हैं, लेकिन यह भी सही है कि कई स्थानों पर स्वीकृत पदों से बहुत अधिक संख्या में चिकित्सक कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि कई क्षेत्रों में 40 की जगह 70 चिकित्सक तो कई जगह 20 के स्थान पर 40 चिकित्सक कार्य कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि विभाग ने प्रयास किया है कि चिकित्सक अपने मूल पदस्थापित स्थान पर ही कार्य करें और यदि कहीं पर भी स्वीकृत पदों से अधिक संख्या में कार्यरत हैं, वहां चिकित्सकों के वेतन आहरण को प्रतिबन्धित किया जायेगा।

भाषा पृथ्वी सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments