scorecardresearch
Tuesday, 21 May, 2024
होमदेशअपराधडॉक्टर पायल तडवी आत्महत्या मामला : 2 फरार महिला डॉक्टर गिरफ्तार

डॉक्टर पायल तडवी आत्महत्या मामला : 2 फरार महिला डॉक्टर गिरफ्तार

मुंबई पुलिस के प्रवक्ता डीसीपी मंजूनाथ शिंघे ने आईएएनएस से कहा कि आरोपियों- हेमा आहूजा और अंकिता खंडेलवाल को बुधवार तड़के पकड़ा गया.

Text Size:

मुबंई: मुंबई पुलिस ने मेडिकल छात्रा पायल तडवी को आत्महत्या के लिए उकसाने के संबंध में दो और फरार आरोपी महिला डॉक्टरों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. मुंबई पुलिस के प्रवक्ता डीसीपी मंजूनाथ शिंघे ने आईएएनएस से कहा कि आरोपियों- हेमा आहूजा और अंकिता खंडेलवाल को बुधवार तड़के पकड़ा गया.

आहूजा, खंडेलवाल और मंगलवार को गिरफ्तार हुई उनकी साथी भक्ति मेहर पर यहां स्थित सरकार द्वारा संचालित बीवाईएल नैयर हॉस्पिटल में गायनोकोलॉजी में स्नातकोत्तर की द्वितीय वर्ष की छात्रा तडवी की कथित रेगिंग, जातिवादी टिप्पणियां करने और मानसिक उत्पीड़न तथा पेशेवराना शोषण कर उसे आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप है. तडवी ने 22 मई को अपने छात्रावास के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.


यह भी पढ़ें : पायल तड़वी केस: आरोपी महिला डॉक्टरों ने खारिज किए रैगिंग के आरोप, कहा- जांच के लिए तैयार


तीनों आरोपियों को महाराष्ट्र एसोसिएशन ऑफ रेजीडेंट डॉक्टर्स ने और उसके बाद बृह्नमुंबई नगर निगम द्वारा निलंबित कर दिया गया था. आरोपियों ने अग्रिम जमानत की याचिका दायर की थी जिस पर आज सुनवाई होनी है.

तड़वी की मां अबेदा तडवी के वकील नितिन सतपुटे ने आईएएनएस से कहा कि अपनी बेटी को न्याय दिलाने के लिए आंदोलन कर रहीं अबेदा आरोपियों की अग्रिम जमानत याचिकाओं को चुनौती देने पर विचार कर रही हैं.

share & View comments