गुरुग्राम (हरियाणा), 25 मार्च (भाषा) स्थानीय मेदांता हॉस्पिटल से 2017 में निकाले गए एक डॉक्टर ने कथित तौर पर फोन कॉल करके अस्पताल में बम होने की फर्जी सूचना दी। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि उन्होंने जिस नंबर से फोन आया था उसे ट्रैक किया जिसके बाद डॉक्टर की पहचान की गयी। इसके बाद पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है।
सदर पुलिस थाने के एसएचओ इंस्पेक्टर दिनेश कुमार ने कहा, ‘‘फोन करने में इस्तेमाल किए गए मोबाइल नंबर की जानकारियां निकाली गयीं। नंबर के अनुसार फोन करने वाले शख्स की लोकेशन दिल्ली में पायी गयी। प्रारंभिक जांच में पता चला कि फोन करने वाला शख्स दिल्ली में एक डॉक्टर है और पहले वह 2017 तक मेदांता हॉस्पिटल में काम करता था। उसे गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है।’’
डॉक्टर ने बृहस्पतिवार को दोपहर करीब सवा 12 बजे कथित तौर पर फोन किया लेकिन पुलिस ने कहा कि अस्पताल की तलाशी में कोई बम नहीं पाया गया।
मेदांता- द मेडिसिटी अस्पताल के चिकित्सकीय निदेशक डॉ संजीव गुप्ता ने अपनी शिकायत में कहा, “कॉल करने वाले ने कहा कि अस्पताल पर आतंकी हमला हो सकता है और वहां एक बम रखा गया है। इसके बाद कॉल करने वाले ने फोन काट दिया।”
शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 336 और 506 के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।
भाषा गोला अमित
अमित
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.