scorecardresearch
मंगलवार, 20 मई, 2025
होमदेशसहारनपुर में लाठी-डंडों से पिटाई के बाद चिकित्सक की मौत, हत्या का मामला दर्ज

सहारनपुर में लाठी-डंडों से पिटाई के बाद चिकित्सक की मौत, हत्या का मामला दर्ज

Text Size:

सहारनपुर (उप्र) 13 फरवरी (भाषा) सहारनपुर जिले के नागल थाना क्षेत्र के एक गांव में कथित तौर पर एक झोला छाप चिकित्सक की कोटेदार और उसके गुर्गों द्वारा लाठी-डंडों से की गई पिटाई के बाद मौत हो गयी। पुलिस ने सोमवार को बताया कि हत्या का मामला दर्ज करके जांच की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सूरज राय ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि थाना नागल के अंतर्गत ग्राम जन्धेडा के चिकित्सक राजीव कुमार (43) रविवार को गांव में सरकारी राशन के दुकानदार (कोटेदार) से अनाज लेने गये थे, जहां दुकानदार द्वारा कम राशन देने पर दोनों में कहासुनी हो गई।

उन्होंने बताया कि इस विवाद में बात बढ़ जाने पर दुकानदार ने अपने गुर्गों के साथ राजीव पर लाठी डंडों से हमला कर दिया, जिससे राजीव बुरी तरह घायल हो गया। घायल राजीव को उपचार के लिये चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां रविवार देर रात राजीव ने दम तोड़ दिया।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मृतक के भाई ने थाने में नामजद तहरीर दी, जिसके आधार पर हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। राशन दुकनदार ग्राम प्रधान का पति है।

भाषा सं आनन्द

संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments