scorecardresearch
Saturday, 7 September, 2024
होमदेशडीएमआरसी ने पिंक लाइन पर पांच स्टेशनों पर कंक्रीट दीवार हटाकर स्टील की रेलिंग लगाई

डीएमआरसी ने पिंक लाइन पर पांच स्टेशनों पर कंक्रीट दीवार हटाकर स्टील की रेलिंग लगाई

Text Size:

नयी दिल्ली, 25 जुलाई (भाषा) गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन पर दीवार का एक हिस्सा ढहने पर एक व्यक्ति की मौत के बाद डीएमआरसी ने पिंक लाइन पर पड़ने वाले पांच स्टेशनों पर कंक्रीट की दीवारें हटाकर स्टेनलेस स्टील की रेलिंग लगाई हैं। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि उन्होंने लाइन पर सभी ‘एलिवेटेड’ स्टेशनों का निरीक्षण किया और आगे की कार्रवाई के लिए पांच स्टेशनों – गोकुलपुरी, जाफराबाद, वेलकम, ईस्ट आजाद नगर और कृष्णा नगर की पहचान की।

अधिकारी ने कहा, ‘पिंक लाइन के सभी ‘एलिवेटेड’ स्टेशनों पर स्थापित प्लेटफॉर्म के पास ‘पैरापेट’ नामक कंक्रीट संरचना का निरीक्षण किया गया। हमने पांच स्टेशनों से कंक्रीट संरचना को हटाकर उसकी जगह स्टेनलेस स्टील की रेलिंग लगा दी।’

पूर्वोत्तर दिल्ली में एलिवेटेड गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन की दीवार का एक हिस्सा 8 फरवरी को ढह गया था, जिसमें 53 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और चार घायल हो गए थे।

मेट्रो की ‘पिंक लाइन’ मजलिस पार्क को शिव विहार से जोड़ती है।

भाषा जोहेब प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments