scorecardresearch
Saturday, 5 October, 2024
होमदेश2021 में तालिबान के कब्ज़े के बाद भारत लौटे दो-तिहाई अफगान सिखों का नया बसेरा — कनाडा

2021 में तालिबान के कब्ज़े के बाद भारत लौटे दो-तिहाई अफगान सिखों का नया बसेरा — कनाडा

युद्धग्रस्त देश से भागे लगभग 350 अफगान सिखों में से 230 के कनाडा में सफलतापूर्वक बसने की संभावना है. भारत में लगभग 120 सिख अभी भी अपने वीज़ा का इंतज़ार कर रहे हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: 2021 में तालिबान के कब्ज़े के बाद अपने देश से भागकर भारत आए दो-तिहाई अफगान सिख कनाडा में बस गए हैं. दिप्रिंट को इस बारे में जानकारी मिली है. माना जाता है कि कनाडा में निजी प्रायोजक और सिख फाउंडेशन भारत के रास्ते यात्रा करने वालों की मदद कर रहे हैं, उन्हें आने पर पहले साल के लिए मासिक वजीफा, घर, किराने का सामान, मोबाइल फोन और बच्चों के लिए मुफ्त शिक्षा प्रदान कर रहे हैं.

जानकारी मिली है कि युद्धग्रस्त देश से भारत भागकर आए लगभग 350 अफगान सिखों में से 230 सफलतापूर्वक कनाडा चले गए हैं.

अगस्त 2022 में दिल्ली पहुंचे अफगान के एक सिख व्यक्ति ने पिछले फरवरी में दिप्रिंट को बताया था कि अगर उन्हें कनाडा का वीज़ा नहीं मिला, तो वे अपने छह बच्चों, पत्नी और भाभी के साथ काबुल वापस चले जाएंगे क्योंकि उस समय उनके सभी अस्थायी भारतीय ई-वीज़ा पहले ही समाप्त हो चुके थे.

इस गर्मी में शिफ्ट होने के बाद वर्तमान में टोरंटो में 51-वर्षीय ने व्हाट्सएप पर दिप्रिंट को बताया, “मुझे खुशी है कि ऐसा नहीं हुआ. मैं एक सामाजिक सुरक्षा कार्ड, एक बैंक खाता और एक स्थायी निवास (पीआर) स्थापित कर रहा हूं. तीन साल में, मैं कनाडा की नागरिकता के लिए आवेदन करूंगा.”

दिल्ली स्थित खालसा दीवान वेलफेयर सोसाइटी — भारत के रास्ते कनाडा जाने के इच्छुक शरणार्थियों के लिए मुख्य समन्वयक — का अनुमान है कि भारत में 120 अफगान सिख अभी भी कनाडाई वीज़ा का इंतज़ार कर रहे हैं. खालसा दीवान वेलफेयर सोसाइटी के महासचिव फतेह सिंह ने दिप्रिंट को बताया, “2021 के बाद आने वालों में से लगभग 230 कनाडा में बस गए हैं. एक या दो परिवार अमेरिका में हैं. अधिकांश कनाडा में निर्माण कार्य, ट्रक चलाने या पेट्रोल पंपों पर काम कर रहे हैं.”

उन्होंने कहा कि भारत में रहने वाले लगभग 80 लोग अपने दस्तावेज़ के साथ तैयार हैं, लेकिन उन्हें अपना वीज़ा मिलने के लिए जनवरी 2025 तक इंतज़ार करना होगा.

इसकी वजह पूछे जाने पर फतेह ने बताया, “अगर मैं अनुमान लगाऊं तो इसका कारण यह है कि कनाडा सरकार ने शरणार्थियों के लिए अभी तक पर्याप्त सुविधाएं नहीं जुटाई हैं. उन्हें भारत से भी बड़ी संख्या में वीज़ा आवेदन मिल रहे हैं, इसलिए हमें आवेदनों को धीरे-धीरे करना पड़ रहा है.”

Fateh Singh, general secretary of Khalsa Diwan Welfare Society, in New Delhi's Tilak Nagar | Pia Krishnankutty | ThePrint
नई दिल्ली के तिलक नगर में खालसा दीवान वेलफेयर सोसाइटी के महासचिव फतेह सिंह | फोटो: पिया कृष्णनकुट्टी/दिप्रिंट

अफगानिस्तान के जलालाबाद शहर में जन्मे फतेह 1992 में भारत आए और वर्तमान में नागरिकता (संशोधन) अधिनियम, 2019 के तहत भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन कर रहे हैं. यह कानून अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान से सताए गए धार्मिक अल्पसंख्यकों-हिंदुओं, सिखों, बौद्धों, जैनियों, पारसियों या ईसाइयों-को नागरिकता का रास्ता प्रदान करता है.

हालांकि, 2021 में अपने देश से भागे अफगान सिखों के लिए यह विकल्प नहीं है क्योंकि सीएए केवल उन लोगों पर लागू होता है जो 31 दिसंबर 2014 से पहले भारत आए थे. इसलिए, कई लोग कनाडा को एक आकर्षक विकल्प के रूप में देखते हैं क्योंकि वहां बड़ी संख्या में सिख प्रवासी हैं और साथ ही अगर कोई शरणार्थी है तो नागरिकता पाने का एक आसान रास्ता है.

कनाडा, कानून के अनुसार, शरणार्थियों को वापस नहीं भेज सकता है, भले ही उनके पास उचित दस्तावेज़ न हों.

1990 के दशक में भारत आए 58-वर्षीय अफगान सिख पियारा सिंह ने कहा कि वे भारत में छोटे-मोटे काम करके कनाडाई वीज़ा का इंतज़ार कर रहे उन अफगान सिखों की मदद कर रहे हैं.

उन्होंने समझाया, “उन सभी के पास भारत में अस्थायी प्रवास का वीज़ा है. ज़्यादातर अनपढ़ हैं. ऑटो रिक्शा-वाले, डिलीवरी बॉय और गुरुद्वारों में अन्य छोटे-मोटे काम करते हैं. वो कनाडा जाने तक अपना समय बिता रहे हैं. अगर गुरुद्वारे और यहां का मज़बूत सिख समुदाय न होता, तो वो बेघर, बेरोज़गार और भूखे पेट रहते.”

Afghan Sikh Piara Singh has lived in Delhi's Tilak Nagar since the 1990s | Pia Krishnankutty | ThePrint
अफगान सिख पियारा सिंह 1990 के दशक से दिल्ली के तिलक नगर में रह रहे हैं | फोटो: पिया कृष्णनकुट्टी/दिप्रिंट

यह भी पढ़ें: अफगानी राजदूत ने कहा, भारत गणतंत्र की ‘आड़’ में तालिबान के राजनयिक प्रतिनिधित्व को स्वीकार कर रहा 


कनाडा में प्राइवेट स्पॉन्सर की भूमिका

प्राइवेट स्पॉन्सर कनाडाई लोगों या संगठनों के स्वयंसेवी समूह हैं, जिनमें आस्था-आधारित संघ, जातीय-सांस्कृतिक समूह या बस्ती संगठन शामिल हैं. कई सिख-आधारित प्राइवेट स्पॉन्सर ने अफगान सिखों को स्पॉन्सर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

1993 में दिल्ली में स्थापित खालसा दीवान वेलफेयर सोसाइटी का कहना है कि इसने 2021 में तालिबान के कब्ज़े से भागे अफगान सिखों के लिए पहचान दस्तावेज़ और भारतीय प्रवास वीज़ा की व्यवस्था करने में मदद की है. इसने कनाडा में प्राइवेट स्पॉन्सर के साथ तालमेट बिठाते हुए इन शरणार्थियों को उनके कनाडाई वीज़ा में भी मदद की है.

Khalsa Diwan Welfare Society is a voluntary organisation set up in Afghanistan in 1921 and was established in Delhi in 1993 by Afghan Sikh refugees who had fled their country in the 1990s | Pia Krishnankutty | ThePrint
खालसा दीवान वेलफेयर सोसाइटी 1921 में अफगानिस्तान में स्थापित एक स्वैच्छिक संगठन है और 1993 में दिल्ली में अफगान सिख शरणार्थियों द्वारा स्थापित किया गया था जो 1990 के दशक में अपने देश से चले गए थे | फोटो: पिया कृष्णनकुट्टी/दिप्रिंट

फतेह ने दिप्रिंट को बताया, “कनाडा सरकार के साथ कई संस्थाएं पंजीकृत हैं. मनमीत सिंह भुल्लर फाउंडेशन मुख्य स्पॉन्सर है. वो एक साल की अवधि के लिए मासिक वजीफा और अन्य सुविधाएं प्रदान कर रहे हैं.”

मनमीत सिंह भुल्लर फाउंडेशन का गठन कनाडा में इसी नाम के पहले पगड़ीधारी सिख कैबिनेट मंत्री की मृत्यु के बाद हुआ था. इसने 2015 में अफगानिस्तान में सिख और हिंदू अल्पसंख्यकों की मदद के लिए “सेव अफगान माइनॉरिटीज” प्रोजेक्टड शुरू किया.

दिप्रिंट ने ईमेल और सोशल मीडिया के माध्यम से कई बार फाउंडेशन से संपर्क किया और अफगान शरणार्थियों की मदद के उनके प्रयासों के बारे में पूछा, लेकिन रिपोर्ट के छापे जाने तक उनका जवाब नहीं मिल पाया. जवाब आने पर इस रिपोर्ट को अपडेट कर दिया जाएगा.

एक अन्य प्रमुख प्राइवेट स्पॉन्सर कनाडा के केलोना शहर में स्थित गुरुद्वारा गुरु अमरदास दरबार सिख सोसाइटी है.

इसके अलावा अन्य अभिनेता भी हैं, जैसे कि ‘ग्रुप ऑफ फाइव’ (G5), जो कि पांच या उससे ज़्यादा कनाडाई नागरिक या स्थायी निवासी विदेश में रहने वाले किसी शरणार्थी को कनाडा आने के लिए प्रायोजित करने की व्यवस्था करते हैं.

G5 केवल उन्हीं आवेदकों को प्रायोजित कर सकते हैं जिन्हें संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी (UNHCR) या उस देश की सरकार द्वारा शरणार्थी के रूप में मान्यता दी गई हो जहां शरणार्थी रहते हैं.

अगस्त 2022 में तालिबान के कब्ज़े के लगभग एक साल बाद, कनाडा सरकार ने ‘अफगान सिखों और हिंदुओं के पुनर्वास की सुविधा के लिए अस्थायी सार्वजनिक नीति’ पारित की.

नीति के तहत, मनमीत सिंह भुल्लर फाउंडेशन को प्राथमिक कार्यान्वयन भागीदार नामित किया गया. इसलिए फाउंडेशन इस नीति के तहत कनाडा में प्रवास करने वाले सभी आवेदकों को एक रेफरल पत्र जारी करने और एक वर्ष की अवधि के लिए आय और निपटान सहायता प्रदान करने के लिए ज़िम्मेदार है.

इस साल जून में कनाडाई अखबार द ग्लोब एंड मेल ने बताया कि तत्कालीन रक्षा मंत्री हरजीत सज्जन ने अगस्त 2021 में तालिबान के कब्ज़े के बाद लगभग 225 अफगान सिखों को बचाने के लिए कनाडाई विशेष बलों को निर्देश दिया था, जिसने कथित तौर पर काबुल से निकासी उड़ानों में कनाडाई नागरिकों को लाने के संसाधनों को छीन लिया था.

रिपोर्ट में आगे दावा किया गया कि यह ऑपरेशन “विफल” हो गया, जब “भयभीत अफगान सिखों” ने कनाडाई सैनिकों के आने से कुछ समय पहले इस जगह को छोड़ दिया और महीनों बाद, ये सिख भारत सरकार सहित अन्य लोगों द्वारा किराए पर ली गई उड़ानों से भारत भाग गए.

एक दिन बाद, मनमीत भुल्लर की बहन तरजिंदर कौर भुल्लर ने द ग्लोब एंड मेल पर “गलत रिपोर्टिंग” का आरोप लगाते हुए एक लेख लिखा.

सिख मीडिया आउटलेट बाज़ द्वारा प्रकाशित ‘द ग्लोब एंड मेल गेट्स द काबुल इवैक्यूएशन स्टोरी रॉन्ग’ शीर्षक वाले एक लेख में उन्होंने सज्जन का बचाव करते हुए कहा कि वे उन कमज़ोर समूहों की रक्षा करने का काम कर रहे हैं, जिनके साथ उनकी आस्था समान है और कहा कि यह मानना ​​“अवास्तविक” है कि यह ज़मीन पर रहने वाले कनाडाई लोगों की कीमत पर होगा.

उन्होंने लिखा था, “अन्य लोग मेरे तर्कों को मंत्री हरजीत सिंह सज्जन के पक्ष में देख सकते हैं क्योंकि उन्होंने, कई अन्य सांसदों की तरह, मेरे भाई मनमीत सिंह भुल्लर द्वारा शुरू किए गए मानवीय कार्य को आगे बढ़ाने के मेरे लक्ष्य को साझा किया है.”

(इस रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: हमास ‘उग्रवादी’ या ‘आतंकवादी’? इज़रायल कवरेज पर BBC और CBC कर रहे हैं नाराज़गी का सामना


 

share & View comments