नयी दिल्ली, दो नवंबर (भाषा) दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने अक्टूबर में अपने कर्मचारियों के बीच साइबर सुरक्षा और सर्वोत्तम प्रथाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कई गतिविधियों का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में भारत, कनाडा, स्पेन, पुर्तगाल और ऑस्ट्रिया के अधिकारियों ने भाग लिया।
एक बयान के अनुसार, अक्टूबर में साइबर सुरक्षा जागरूकता माह के अवसर पर डीएमआरसी ने ‘वैश्विक शहरों की सफलता की कहानियां’ विषय के अंतर्गत ‘यूआईटीपी इंडिया अर्बन रेल कॉन्फ्रेंस 2025’ की मेजबानी की, जिसमें शहरी रेल क्षेत्र में नवाचार, वैश्विक सहयोग और साइबर सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित किया गया।
इसमें कहा गया है कि सार्वजनिक और निजी संस्थानों के साइबर सूचना सुरक्षा अधिकारियों ने साइबर सुरक्षा मुद्दों पर दृष्टिकोण का आदान-प्रदान करने और सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करने के लिए एक बैठक की।
जागरूकता माह में पूर्व राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा समन्वयक डॉ. गुलशन राय और भारतीय कंप्यूटर आपात प्रतिक्रिया दल (सर्ट-इन) के महानिदेशक डॉ. संजय बहल द्वारा विशेषज्ञ सत्र आयोजित किए गए।
भाषा आशीष वैभव
वैभव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
