scorecardresearch
Friday, 27 September, 2024
होमदेशदिल्ली में द्रमुक का नवनिर्मित कार्यालय पार्टी की राष्ट्रीय प्रतिष्ठा का प्रतीक है: स्टालिन

दिल्ली में द्रमुक का नवनिर्मित कार्यालय पार्टी की राष्ट्रीय प्रतिष्ठा का प्रतीक है: स्टालिन

Text Size:

चेन्नई, 30 मार्च (भाषा) द्रमुक के अध्यक्ष और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने बुधवार को कहा कि दिल्ली में नवनिर्मित पार्टी कार्यालय राष्ट्रीय राजनीति में द्रमुक के अहम स्थान का प्रतीक है।

पार्टी कार्यालय का दो अप्रैल को उद्घाटन किया जाएगा।

स्टालिन ने पार्टी कार्यालय के उद्घाटन को दिल्ली से दक्षिण भारत का इतिहास लिखने की शुरुआत करार दिया। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को लिखे खुले पत्र में कहा कि द्रमुक कार्यालय उनकी पार्टी, उसकी नीतियों और इन्हें लागू करने के लिए राष्ट्रीय राजनीति में महत्वपूर्ण स्थान का प्रतीक है।

स्टालिन ने नए कार्यालय की प्रशंसा करते हुए कहा कि 3 मंजिला इमारत का निर्माण द्रविड़ वास्तुकला पर आधारित है और इसमें पुस्तकालय सहित सभी सुविधाएं हैं।

भाषा जोहेब उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments