scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशदिल्ली में प्रदूषण की खतरनाक स्थिति को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने पटाखों पर लगाया बैन

दिल्ली में प्रदूषण की खतरनाक स्थिति को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने पटाखों पर लगाया बैन

केजरीवाल सरकार की तरफ से ये फैसला दीवाली से करीब दो महीने पहले लिया गया है. हालांकि सोशल मीडिया पर इस फैसले को लेकर मिश्रित प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली में प्रदूषण की खतरनाक स्थिति को देखते हुए इस साल भी पटाखों के भंडारण, बिक्री और उपयोग पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने का फैसला किया गया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी है.

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ‘पिछले 3 साल से दीवाली के समय दिल्ली के प्रदूषण की खतरनाक स्थिति को देखते हुए पिछले साल की तरह इस बार भी हर प्रकार के पटाखों के भंडारण, बिक्री एवं उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जा रहा है. जिससे लोगों की जिंदगी बचाई जा सके.’

उन्होंने कहा, ‘पिछले साल व्यापारियों द्वारा पटाखों के भंडारण के पश्चात प्रदूषण की गंभीरता को देखते हुए देर से पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया जिससे व्यापारियों का नुकसान हुआ था. सभी व्यापारियों से अपील है कि इस बार पूर्ण प्रतिबंध को देखते हुए किसी भी तरह का भंडारण न करें.’

बीते कई सालों से दीवाली के समय दिल्ली मेंं प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ जाता है. विशेषज्ञ इसके पीछे कई कारण बताते हैं जिसमें किसानों द्वारा पराली जलाना, रेस्तरां में इस्तेमाल होने वाली भट्टियां, गाड़ियों का प्रदूषण आदि. लेकिन पटाखों से निकलने वाला प्रदूषण भी काफी खतरनाक होता है. इसी को देखते हुए दिल्ली सरकार ने 2019 से कई प्रतिबंध लगाए हैं.

पिछले साल दिल्ली सरकार ने दीवाली के नजदीक पटाखों पर बैन लगाने का फैसला किया था जिसका विरोध व्यापारी संगठनों ने किया था क्योंकि उन्होंने बड़ी मात्रा में पटाखों का भंडारण कर लिया था. इस साल केजरीवाल सरकार ने व्यापारियों को पटाखों का भंडारण और बिक्री नहीं करने को कहा है.

केजरीवाल सरकार की तरफ से ये फैसला दीवाली से करीब दो महीने पहले लिया गया है. हालांकि सोशल मीडिया पर इस फैसले को लेकर मिश्रित प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कुछ लोग इस फैसले को सराह रहे हैं वहीं कईयों का मानना है कि ये नहीं किया जाना चाहिए.


यह भी पढ़ें: पटेल कौन हैं और कैसे ये गुजरात में सरकारों को चलाने वाली एक ताकत बन गए हैं


 

share & View comments