scorecardresearch
Monday, 24 June, 2024
होमदेशओडिशा में जिलाधिकारी स्कूल फिर से खोलने का निर्णय लेंगे

ओडिशा में जिलाधिकारी स्कूल फिर से खोलने का निर्णय लेंगे

Text Size:

भुवनेश्वर, 17 जून (भाषा) ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने सोमवार को कहा कि राज्य के विभिन्न जिलों के जिलाधिकारी अपने-अपने जिले में मौसम की स्थिति को ध्यान में रखते हुए गर्मी की छुट्टियों के बाद स्कूलों को फिर से खोलने पर फैसला करेंगे।

मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि जिलाधिकारी अपने संबंधित जिलों में मौसम की स्थिति के आधार पर सरकारी, निजी और राज्य सरकार से सहायता प्राप्त स्कूलों में छुट्टियों की घोषणा करेंगे या कक्षाओं के समय में बदलाव करेंगे।

गर्मी की छुट्टियों के बाद मंगलवार को स्कूल दोबारा खुलने वाले थे।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अपने पूर्वानुमान में कहा कि 19 जून तक कुछ जिलों में गर्म और आर्द्र मौसम की स्थिति बनी रहेगी, जबकि गरज के साथ आंधी भी आ सकती है। विभाग द्वारा 20 और 21 जून को कुछ स्थानों पर भारी वर्षा का पूर्वानुमान जताया गया है।

आईएमडी ने कहा कि अगले चार दिनों के दौरान राज्य के कुछ और हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं।

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि हालांकि आठ जून को मानसून राज्य में प्रवेश कर चुका था, लेकिन इसकी प्रगति धीमी रही है। मानसून के आगे बढ़ने में देरी के कारण समुद्र तट से दूर के जिलों में लू और तटीय इलाकों में उमस भरी गर्मी की स्थिति पैदा हो गई।

उन्नीस जून तक बालासोर, भद्रक, जाजपुर, केंद्रपाड़ा, कटक, जगतसिंहपुर, पुरी, खुर्दा, नयागढ़, गंजाम और गजपति में कुछ स्थानों पर गर्म और आर्द्र मौसम की स्थिति बनी रह सकती है।

भाषा

शुभम माधव दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments