scorecardresearch
Thursday, 26 September, 2024
होमदेशजिला प्रशासन गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा योजना की समीक्षा कर रहा

जिला प्रशासन गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा योजना की समीक्षा कर रहा

Text Size:

गोरखपुर (उप्र), छह अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक युवक द्वारा गोरखनाथ मंदिर के बाहर तैनात सुरक्षाकर्मियों पर हमले के बाद जिला प्रशासन मंदिर की सुरक्षा योजना की समीक्षा कर रहा है।

पुलिस के मुताबिक, अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी), जोन अखिल कुमार के मार्गदर्शन में योजना तैयार की जा रही है और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन टाडा ने इस पर काम करना शुरू किया है।

एडीजी जोन अखिल कुमार ने बुधवार को बताया कि गोरखनाथ मंदिर समेत जिले के हर सार्वजनिक स्थान पर कड़ी सुरक्षा है और जिला पुलिस सुरक्षा को और बेहतर करने की योजना तैयार कर रही है।

उन्होंने कहा कि गोरखनाथ मंदिर में सुरक्षा बल की तैनाती बढ़ाने के साथ ही परिसर में प्रवेश करने से पहले सभी श्रद्धालुओं की जांच की जा रही है।

पुलिस ने बताया कि प्रवेश द्वार सबसे संवेदनशील स्थान है और किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों की संख्या बढ़ा दी गयी है।

उल्लेखनीय है कि रविवार देर रात 30 वर्षीय आईआईटी स्नातक अहमद मुर्तजा अब्बासी ने गोरखनाथ मंदिर परिसर में प्रवेश करने की कोशिश की और जब सुरक्षाकर्मियों ने उसे रोकने की कोशिश की, तो जवानों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया था, जिससे पीएसी के दो कांस्टेबल घायल हो गए थे।

भाषा सं जफर राजकुमार शफीक

शफीक

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments