मेरठ (उत्तर प्रदेश), 15 मार्च (भाषा) जिला प्रशासन ने अवैध शराब और जमीन पर अवैध कब्जा आदि के मामले में आरोपी और पुलिस हिरासत से फरार हुए बदन सिंह बद्दो द्वारा कराए गए अवैध निर्माण को मंगलवार को गिरा दिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने बताया कि टीपीनगर थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुरी स्थित पार्क में करीब 300 मीटर जमीन पर कराए गए अवैध निर्माण को आज गिरा दिया गया।
उन्होंने बताया कि मेरठ विकास प्राधिकरण के अनुरोध पर जगन्नाथपुरी पार्क में 300 वर्ग मीटर में बने अवैध निर्माण को सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी ब्रहमपुरी, अपर नगर मजिस्ट्रेट ब्रहमपुरी व मेरठ विकास प्राधिकरण के अधिकारी व कर्मचारीगण और पुलिस बल की मौजूदगी में आज गिरा दिया गया।
एसएसपी ने बताया कि उक्त अवैध निर्माण इनामी बदमाश बदन सिंह उर्फ बद्दो और उसके साथियों ने पार्क की जमीन पर अवैध कब्जा करके किया था।
पुलिस ने बताया कि बदन सिंह को पुलिस ने अवैध शराब और जमीन पर अवैध कब्जे के आरोप में गिरफ्तार कियाथा लेकिन 28 मार्च, 2019 को वह हिरासत से फरार हो गया। पुलिस ने उसपर दो लाख रुपये का इनाम भी रखा है।
भाषा सं अर्पणा
अर्पणा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.