scorecardresearch
Wednesday, 13 November, 2024
होमदेशक्वाड पहल के तहत कोविड रोधी टीकों की पहली खेप का वितरण 2022 की पहली छमाही में होगा

क्वाड पहल के तहत कोविड रोधी टीकों की पहली खेप का वितरण 2022 की पहली छमाही में होगा

Text Size:

नयी दिल्ली, 11 फरवरी (भाषा) चार देशों के संगठन क्वाड ने शुक्रवार को कहा कि समूह की पहल के तहत कोविड​​​​-19 रोधी टीकों की पहली खेप का वितरण 2022 की पहली छमाही में हो जाएगा। इसके साथ ही समूह के विदेश मंत्रियों ने भारत के एक प्रतिष्ठान में टीकों के उत्पादन में तेज प्रगति पर संतोष व्यक्त किया।

मेलबर्न में क्वाड विदेश मंत्रियों की चौथी बैठक में भाग लेने के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि सुरक्षित और सस्ते टीकों के वितरण में तेजी लाने, क्षमता निर्माण में वृद्धि और अंतिम व्यक्ति तक टीका वितरण के लिए बुनियादी ढांचा बढ़ाने पर सहमति हुई।

इस संबंध में एक संयुक्त बयान में कहा गया, ‘एक साथ, हमने विश्व स्तर पर 1.3 अरब से अधिक टीका खुराक दान करने का संकल्प लिया है। हम भारत में बायोलॉजिकल ई लिमिटेड प्रतिष्ठान में टीका उत्पादन के विस्तार में क्वाड टीका भागीदारी की तेज प्रगति से प्रसन्न हैं, जिसका उद्देश्य 2022 के अंत तक कम से कम एक अरब टीके वितरित करना है।’’

जयशंकर के अलावा, बैठक में अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन, जापानी विदेश मंत्री योशिमासा हयाशी और ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री मारिस पायने शामिल हुए।

बयान में कहा गया कि क्वाड भागीदारों ने सामूहिक रूप से 50 करोड़ से अधिक टीका खुराक उपलब्ध कराई हैं।

इसमें कहा गया, ‘हम इस साल की पहली छमाही में क्वाड-समर्थित टीकों की पहली खेप के वितरण की उम्मीद कर रहे हैं।’’

भाषा नेत्रपाल उमा

उमा

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments