नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के चाणक्यपुरी में एक सरकारी कॉलोनी में एक इमारत की चौथी मंजिल से कूदकर शुक्रवार सुबह एक भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) अधिकारी की कथित तौर पर मौत हो गई.
घटना की सूचना आज सुबह 6:20 बजे मिली.
पुलिस ने बताया कि मृतक जितेंद्र रावत विदेश मंत्रालय में प्रवासी रोज़गार एवं प्रवासी महानिदेशालय में निदेशक के पद पर तैनात थे. उनकी उम्र 40 के आसपास थी.
पुलिस ने बताया कि 2011 बैच के आईएफएस अधिकारी अपनी मां के साथ विदेश मंत्रालय के कर्मियों के लिए कॉलोनी में स्थित सरकारी आवंटित घर में रहते थे.
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दिप्रिंट को बताया, “उन्होंने चौथी मंजिल से छलांग लगा दी और अस्पताल ले जाने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. हालांकि, कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. किसी साजिश का भी संदेह नहीं है. शुरुआती जांच से पता चला है कि वे डिप्रेशन में थे और उनका इलाज भी चल रहा था.”
पुलिस अधिकारी ने कहा, “मामले में कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी गई है. हम उनके परिवार के आने का इंतज़ार कर रहे हैं.”
रावत के परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं, जो उत्तराखंड में रहते हैं. उन्होंने छह महीने पहले ही अपना आखिरी पद संभाला था. इससे पहले वे आतंकवाद निरोधक निदेशक थे. आईएफएस अधिकारी ने 11 महीने तक ब्रुसेल्स में राजनीतिक और प्रेस सूचना और संस्कृति के काउंसलर का भी काम किया है.
मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी का 07 मार्च, 2025 की सुबह नई दिल्ली में निधन हो गया. मंत्रालय परिवार को हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है और दिल्ली पुलिस के संपर्क में है. मंत्रालय दुख की इस घड़ी में परिवार के साथ खड़ा है.”
(यदि आप आत्महत्या करने या डिप्रेशन जैसा महसूस कर रहे हैं, तो कृपया अपने राज्य में हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें)
(इस रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
यह भी पढ़ें: नौकरी और बेहतर ज़िंदगी का लालच देकर MP से आई लड़की के साथ बलात्कार, बंधुआ मज़दूरी में धकेला