scorecardresearch
Thursday, 14 November, 2024
होमदेशमंत्रियों के जवाब से असंतुष्ट कांग्रेस विधायकों ने मध्यप्रदेश विधानसभा से किया बहिर्गमन

मंत्रियों के जवाब से असंतुष्ट कांग्रेस विधायकों ने मध्यप्रदेश विधानसभा से किया बहिर्गमन

Text Size:

भोपाल, 11 मार्च (भाषा) मध्य प्रदेश विधानसभा में विपक्षी दल कांग्रेस के विधायकों ने सरकार पर उनके सवालों का संतोषजनक जवाब नहीं देने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को प्रश्नकाल के दौरान 15 मिनट के अंदर तीन बार सदन से बहिर्गमन किया।

कांग्रेस सदस्यों ने प्रश्नकाल में पहली बार बहिर्गमन तब किया जब कांग्रेस की विधायक झूमा सोलंकी की ओर से विधायक हिना कावरे ने जानना चाहा कि आदिवासी बहुल भीकनगांव में कितनी बस्तियों में अब तक बिजली नहीं है। इस पर मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि इन इलाकों के लिए एक विद्युतीकरण अभियान चलाया जाएगा लेकिन इसके लिए समय सीमा तय नहीं की जा सकती।

कावरे ने कहा कि केंद्र की विद्युतीकरण योजना में राशि उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में राज्य सरकार को अपने धन से इन गांवों का विद्युतीकरण करना चाहिए।

मंत्री ने कहा कि वह केंद्रीय धन के लिए अनुरोध करेंगे। लेकिन कांवरे, तरुण भनोट और प्रियव्रत सिंह सहित कांग्रेस सदस्यों ने मंत्री के उत्तर से असंतोष व्यक्त करते हुए बहिर्गमन कर दिया।

सदन के फिर से शुरु होने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ सदस्य और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति ने अपना माइक खराब होने की शिकायत करते हुए कहा, ‘‘ यह साउंड सिस्टम आपके विधानसभा सचिवालय की त्रुटि है, मैं इसपर घोर आपत्ति दर्ज कराता हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ इस व्यवस्था में जानबूझकर मेरे साथ भेदभाव करने पर मैं समूचे दल के साथ बहिर्गमन करता हूं। यह आपकी अव्यवस्था है।’’

इसके बाद कांग्रेस के सदस्य जब लौटे तो विधायक जयवर्धन सिंह राघोगढ़ में प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों की संख्या और इस पर सरकार की कार्रवाई के बारे में जानना चाहते थे।

इस पर प्रदेश के नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री हरदीप सिंह डंग जब सिंह को एक उद्योग के कार्बन उत्सर्जन विवरण नहीं दे पाए तो विपक्षी कांग्रेस के सदस्यों ने विरोध किया और हंगामे के बीच संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रश्नकाल 30 सेकंड में समाप्त होने वाला है और प्रश्न का लिखित उत्तर उपलब्ध करा दिया जायेगा।

इसके बाद अध्यक्ष ने सूची के अगले विषय को लिया तो कांग्रेस के सदस्यों ने मंत्री के जवाब से असंतुष्ट होकर सदन से फिर से बहिर्गमन कर दिया।

भाषा दिमो राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments