scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशराजस्थान में पानीपत फिल्म पर शुरू हुआ विवाद, मुख्यमंत्री ने कहा- सेंसर बोर्ड करे हस्तक्षेप

राजस्थान में पानीपत फिल्म पर शुरू हुआ विवाद, मुख्यमंत्री ने कहा- सेंसर बोर्ड करे हस्तक्षेप

गहलोत ने फेसबुक पर लिखा, ‘फिल्म में महाराजा सूरजमल के चित्रण को लेकर जो प्रतिक्रियाएं आ रही हैं, ऐसी स्थिति पैदा नहीं होनी चाहिए थी...सेंसर बोर्ड इसमें हस्तक्षेप करे और संज्ञान ले.’

Text Size:

जयपुर: बॉलीवुड की नयी फिल्म ‘पानीपत’ को लेकर राजस्थान में जारी विरोध के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को कहा कि सेंसर बोर्ड को इसका संज्ञान लेते हुए हस्तक्षेप करना चाहिए.

गहलोत ने फेसबुक पर लिखा, ‘फिल्म में महाराजा सूरजमल के चित्रण को लेकर जो प्रतिक्रियाएं आ रही हैं, ऐसी स्थिति पैदा नहीं होनी चाहिए थी…सेंसर बोर्ड इसमें हस्तक्षेप करे और संज्ञान ले.’

उन्होंने लिखा, ‘फिल्म वितरकों को चाहिए कि फिल्म के प्रदर्शन को लेकर जाट समाज के लोगों से अविलम्ब संवाद करें.’

उन्होंने लिखा, ‘फिल्म बनाने से पहले किसी के व्यक्तित्व को सही परिप्रेक्ष्य में दिखाना सुनिश्चित किया जाना चाहिए ताकि विवाद की नौबत नहीं आए. मेरा मानना है कि कला का सम्मान होना चाहिए, कलाकार का सम्मान हो परंतु उन्हें भी ध्यान रखना चाहिए कि किसी भी जाति, धर्म या वर्ग के महापुरुषों और देवताओं का अपमान नहीं होना चाहिए.’

उल्लेखनीय है कि फिल्म में भरतपुर के महाराजा रहे सूरजमल जाट का चित्रण कथित तौर पर गलत ढंग से किए जाने का राजस्थान में विरोध हो रहा है. राजस्थान के पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी इस पर आपत्ति जता चुकी हैं.

जयपुर के कई सिनेमाघरों से हटी ‘पानीपत’

बॉलीवुड फिल्म ‘पानीपत’ में भरतपुर के तत्कालीन महाराजा सूरजमल के किरदार को कथित तौर पर गलत तरीके से फिल्माये जाने के विरोध के चलते राजधानी जयपुर के कई सिनेमाघरों ने हाल में रिलीज इस फिल्म के शो सोमवार को रद्द कर दिये.

जयपुर के राजमंदिर, सिनेपोलिस, आईनॉक्स सिनेमाघरों में शो रद्द किये गये हैं.

राजमंदिर सिनेमाघर के प्रबंधक अशोक तंवर ने बताया कि सिनेमाघर में प्रशासन के आगामी आदेश तक फिल्म ‘पानीपत’ के सभी शो रद्द कर दिये गये हैं.


यह भी पढ़ें : ‘पानीपत’ पर फिर छिड़ी जंग- अब्दाली के गलत चित्रण से नाखुश अफगानिस्तान


उन्होंने बताया कि सोमवार को 12 बजे वाला फिल्म के शो को भी विरोध के चलते बीच में ही रद्द कर दिया गया है. पुलिस जाप्ता के कारण सिनेमाघर में किसी प्रकार की तोड़फोड नहीं हुई.

वहीं जयपुर के सभी आईनॉक्स सिनेमाघरों में भी विरोध के बाद फिल्म पानीपत के शो रद्द कर दिये गये है.

आईनॉक्स सूत्रों के अनुसार जयपुर के सभी छह मल्टीप्लैक्स में लगी फिल्म पानीपत के शो को आगामी आदेश तक रद्द कर दिए गए हैं.

वहीं बीकानेर में कुछ लोगों ने फिल्म के विरोध में नारेबाजी की और फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की. भरतपुर में पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह, विधायक वाजिब अली, मुकेश भाकर और रामस्वरूप गावड़िया ने फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की.

इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि समाज के लोगों की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचे, वो संतुष्ट हो जाये उसके बाद फिल्म चले तो ज्यादा बेहतर रहेगा.

उन्होंने कहा, ‘अतिरिक्त मुख्यसचिव (गृह) से बात हो चुकी है. अधिकारी आपस में कार्डिनेट कर वितरकों से बातचीत कर रहे हैं.. उम्मीद है कोई न कोई हल निकलेगा.’

share & View comments