पालघर, 19 मई (भाषा) आय से अधिक संपत्ति के आरोप में वसई-विरार महानगरपालिका (वीवीएमसी) के एक अधिकारी को सोमवार को निलंबित कर दिया गया।
वीवीएमसी आयुक्त अनिल पवार के आदेश के अनुसार, उप निदेशक (नगर नियोजन) वाईएस रेड्डी का निलंबन 14 मई से प्रभावी होगा।
आदेश में कहा गया है कि उन्हें कथित अनियमितताओं और नागरिक सेवा नियमों के उल्लंघन के लिए निलंबित किया गया है।
यह कार्रवाई प्रवर्तन निदेशालय द्वारा 14 मई को पालघर जिले और तेलंगाना के हैदराबाद में रेड्डी से जुड़े कई परिसर पर छापेमारी के बाद की गई है। ईडी के अनुसार, तलाशी में 8.60 करोड़ रुपये नकद और 23.50 करोड़ रुपये के हीरे और आभूषण बरामद हुए।
भाषा
नोमान संतोष
संतोष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.