scorecardresearch
Friday, 19 December, 2025
होमदेशविपक्ष के हंगामे की वजह से वायु प्रदूषण पर नहीं हो सकी चर्चा: किरेन रिजिजू

विपक्ष के हंगामे की वजह से वायु प्रदूषण पर नहीं हो सकी चर्चा: किरेन रिजिजू

कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और रिजिजू ने विपक्षी सांसदों के व्यवहार की निंदा की, जिसमें कथित कागजात फाड़ने की घटनाओं का भी उल्लेख है.

Text Size:

नई दिल्ली: संसदीय मामले मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा है कि सरकार हवा प्रदूषण पर चर्चा करना चाहती थी, लेकिन कांग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टियों द्वारा विकसित भारत-जी राम जी बिल के पारित होने के दौरान मचाए गए हंगामे के कारण यह संभव नहीं हो सका.

उन्होंने बताया कि सरकार हवा प्रदूषण पर पूरे दिन की चर्चा के लिए तैयार थी. रिजिजू ने मीडिया से कहा, “हम चाहते थे कि प्रदूषण पर चर्चा हो. विपक्ष ने इसकी मांग की थी. लेकिन कांग्रेस ने हंगामा किया. यह एकमात्र अफसोस है. हम पूरे दिन प्रदूषण पर चर्चा के लिए तैयार थे… कांग्रेस पार्टी ने अन्य पार्टियों को उकसाकर और भड़का कर सदन के वेल में प्रवेश करके अराजकता और व्यवधान पैदा किया.”

सूत्रों के अनुसार, संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान प्रदूषण पर चर्चा नहीं हो सकी क्योंकि बहस के लिए “उचित वातावरण” नहीं था.

विकसित भारत-जी राम जी बिल शुक्रवार को संसद द्वारा पारित किया गया. लोकसभा ने इसे गुरुवार दोपहर पारित किया, जबकि राज्यसभा ने मध्यरात्रि तक बैठक की और विधेयक पारित किया.

हवा प्रदूषण पर चर्चा गुरुवार को लोकसभा के एजेंडा में थी, लेकिन विकसित भारत-जी राम जी बिल 2025 के पारित होने के तुरंत बाद सदन स्थगित कर दिया गया. यह बिल, जो MGNREGA की जगह लेने का प्रस्ताव रखता है, कांग्रेस और अन्य विपक्षी सदस्यों द्वारा जोरदार विरोध का सामना कर रहा था और उन्होंने नारेबाजी की.

कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और रिजिजू ने विपक्षी सांसदों के व्यवहार की निंदा की, जिसमें कथित कागजात फाड़ने की घटनाओं का भी उल्लेख है.

शीतकालीन सत्र की अंतिम तिथि शुक्रवार को दोनों सदनों को साइन डाई (sine die) के लिए स्थगित कर दिया गया. लोकसभा को भी उसी दिन स्थगित कर दिया गया. संसद का शीतकालीन सत्र 1 दिसंबर से शुरू हुआ था.

share & View comments