नयी दिल्ली, चार मई (भाषा) पंजाबी गायक एवं अभिनेता दिलजीत दोसांझ फैशन समारोह ‘मेट गाला 2025’ में पहली बार शामिल होने जा रहे हैं।
दोसांझ ने सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम स्टोरी’ पर ‘मेटा गाला’ गीत साझा करते हुए कैप्शन में लिखा,’यह पहली बार है।’
‘मेट गाला’ कार्यक्रम पांच मई को न्यूयॉर्क के मेट्रोपोलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में आयोजित किया जाएगा।
इस वर्ष इस आयोजन का विषय है ‘सुपरफाइन: टेलरिंग ब्लैक स्टाइल’ है।
दिलजीत के अलावा बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी भी पहली बार मेट गाला में नजर आएंगी। उन्होंने भी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट करके बताया कि वह न्यूयॉर्क पहुंच गई हैं।
खबरों के मुताबिक, बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान भी इस फैशन समारोह में शामिल होंगे।
भाषा योगेश संतोष
संतोष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.