scorecardresearch
Tuesday, 26 November, 2024
होमदेशदिग्विजय ने मुख्यमंत्री आवास के पास धरना दिया

दिग्विजय ने मुख्यमंत्री आवास के पास धरना दिया

Text Size:

भोपाल, 21 जनवरी (भाषा) मध्यप्रदेश में टेम और सुथालिया सिंचाई परियोजनाओं से प्रभावित लोगों की समस्याओं को उजागर करने के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने शुक्रवार को यहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आवास के पास धरना दिया।

इस बीच, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की स्टेट हैंगर पर मुख्यमंत्री से अचानक मुलाकात हुई । इसके बाद कमलनाथ, सिंह के साथ धरने में कुछ देर तक शामिल हुए।

कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने बताया कि कमलनाथ की मुख्यमंत्री चौहान के साथ शिष्टाचार मुलाकात थी, कमलनाथ छिंदवाड़ा से भोपाल आए थे जबकि चौहान देवास जिले के चिड़ावद गांव जा रहे थे।

पुलिस ने श्यामला हिल्स इलाके में चौहान के आवास की ओर जाने वाली सड़क पर नाकाबंदी कर दी तो कांग्रेस नेता सिंह और उनके समर्थकों ने मुख्यमंत्री आवास के पास धरना दिया और रघुपति राघव राजाराम गाते हुए प्रदर्शन किया।

इससे पहले, जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने जानकारी दी कि चौहान ने सिंह को 23 जनवरी को दोपहर लगभग 12 बजे बैठक के लिए समय दिया है और यह संदेश शुक्रवार को 11 बजे से पहले दे दिया गया था।

हालांकि इसके बावजूद सिंह और उनके समर्थकों ने राजगढ़, भोपाल और विदिशा जिलों में टेम और सुथालिया सिंचाई परियोजनाओं से प्रभावित लोगों की समस्याओं को लेकर धरना दिया।

गौरतलब है कि सिंह ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर उनसे मिलने के लिए समय मांगा था अन्यथा 20 जनवरी के बाद मुख्यमंत्री आवास के पास धरना देने की चेतावनी दी थी।

चौहान ने सिंह को मिलने के लिए पहले 21 जनवरी सुबह 11.15 का समय दिया था लेकिन बाद में अधिकारियों ने मुख्यमंत्री की व्यस्तता का हवाला देते हुए 21 जनवरी की मुलाकात का समय रद्द कर दिया।

प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके सिंह ने कहा कि बांध प्रभावित लोगों की समस्याओं पर चर्चा के लिए वह चौहान को कई पत्र लिख चुके हैं लेकिन मुख्यमंत्री ने अब तक उनमें से किसी का भी जवाब नहीं दिया है।

भाषा दिमो रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments