scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशमध्य प्रदेश में सियासी ​​उठापटक पर दिग्विजय बोले, सरकार को खतरा नहीं, शिवराज ने बताया- कांग्रेस का ड्रामा

मध्य प्रदेश में सियासी ​​उठापटक पर दिग्विजय बोले, सरकार को खतरा नहीं, शिवराज ने बताया- कांग्रेस का ड्रामा

राज्य के 10 विधायक मंगलवार रात को गुरुग्राम के मानेसर के आईटीसी होटल में ठहरे हुए थे. काग्रेस का आरोप है कि इस पूरे खेल में शिवराज सिंह चौहान और भाजपा के नेता शामिल हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश में विधायकों के खरीद-फरोख्त को लेकर सियासी संग्राम जारी है. इस बीच कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा है कि सरकार को किसी तरह का खतरा नहीं है. हम सभी एकजुट है. दिग्विजय सिंह का दावा है कि बाकी विधायकों से भी कांग्रेस संपर्क में है और जल्द ही उनकी वापसी कराई जाएगी.

दिल्ली से भोपाल पहुंचकर मध्य प्रदेश के राजनीतिक घटनाक्रम पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, किसान परेशान है, रो रहा है, गरीब परेशान है, बच्चे परेशान हैं, माताएं बहनें परेशान हैं, कांग्रेस के विधायक खुद परेशान हैं. यह मामला उनके घर का है और आरोप हम पर लगाते हैं.

उन्होंने कहा कि हॉर्स ट्रेडिंग का सवाल ही पैदा नहीं होता है. अगर कांग्रेस का अपने बोझ से कुछ होता है तो वह खुद जाने. इस सियासी ड्रामे के लिए कांग्रेस पार्टी खुद जिम्मेदार है.

मीडिया के दिल्ली जाने वाले सवाल के जवाब पर शिवराज ने कहा, ‘मैं तो दिल्ली आता ही रहता हूं. राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हूं पार्टी का. जब भी दिल्ली बुलाया जाता हूं. अभी पार्टी के काम से आगर जा रहा हूं.’

वही विधायकों की खरीद फरोख्त पर कांग्रेस के जीतू पटवारी ने कहा, ‘मध्य प्रदेश के लिए यह काला दिन है. हमार प्रदेश की ऐसी संस्कृति नहीं थी. भाजपा की सत्ता की भूख लोकतंत्र की हत्या से भी बड़ी हो गई है. मैं मानता हूं कि नरेंद्र मोदी जी को शर्म आएगी और भाजपा सुधार करेगी.’

यह है पूरा मामला

मध्य प्रदेश के 10 विधायक मंगलवार रात को गुरुग्राम के मानेसर के आईटीसी होटल में ठहरे हुए थे. कांग्रेस का दावा है कि भाजपा धन बल और गुमराह करके सभी को लाई थी. जि​ससे कमलनाथ सरकार के अस्थिर हो सके. देर रात में राज्य सरकार में मंत्री जयवर्धन सिंह और जीतू पटवारी वहां पहुंचे और विधायकों को वापस ले आए. इस पूरे घटनाक्रम पर काग्रेस का आरोप है कि इस पूरे खेल में शिवराज सिंह चौहान और भाजपा के नेता शामिल हैं.

share & View comments