रांची, 25 मई (भाषा) झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि राज्य में एक डिजिटल कौशल विश्वविद्यालय खोला जाएगा, जहां कम शिक्षित युवाओं को रोजगारपरक शिक्षा दी जाएगी।
सोरेन ने भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईआईटी), रांची के दूसरे दीक्षांत समारोह में छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय लगभग 300-400 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा।
सोरेन ने कहा, ‘‘हम कौशल विकास कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं। हाल में, सरकार ने कम शिक्षित युवाओं को तकनीकी शिक्षा प्रदान करने के लिए एक डिजिटल कौशल विश्वविद्यालय खोलने का फैसला किया है, ताकि वे आसानी से नौकरी पा सकें।’’
भाषा शफीक नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.