नयी दिल्ली, 24 नवंबर (भाषा) दुनिया को सोमवार को अलविदा कहने वाले दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने एक बार खुलासा किया था कि उन्हें ही नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी पराठा लुभाता है।
प्रधानमंत्री मोदी के जीवन से जुड़े किस्से साझा करने वाले ‘एक्स’ के सोशल मीडिया हैंडल ‘द मोदी स्टोरी’ द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में दिवंगत धर्मेंद्र, मोदी के साथ नाश्ते पर हुई मुलाकात की याद साझा करते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिसमें मोदी ने उन्हें ढोकला और अन्य स्वादिष्ट गुजराती व्यंजनों के साथ पराठे परोसे थे।
अभिनेता ने कहा था, ‘‘मेज पर ढोकला जैसे गुजराती व्यंजन परोसे गए थे, लेकिन वहां मुंह में पानी ला देने वाले स्वादिष्ट पराठे भी थे।’’
वीडियो में धर्मेंद्र उस मुलाकात को याद करते हुए बताते नजर आ रहे हैं कि मोदी ने उन्हें बताया था कि पंजाब में काम करते समय उन्हें पराठे बहुत पसंद थे।
पंजाब में पराठे आमतौर पर दिन में तीनों समय के भोजन में खाए जाते हैं।
भाषा धीरज सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
