scorecardresearch
Tuesday, 8 October, 2024
होमदेशधामी ने केंद्र की निशुल्क खाद्यान्न योजना के विस्तार का स्वागत किया

धामी ने केंद्र की निशुल्क खाद्यान्न योजना के विस्तार का स्वागत किया

Text Size:

देहरादून, 27 मार्च (भाषा) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने निशुल्क अनाज देने के कार्यक्रम की अवधि छह महीने तक बढ़ाने के केंद्र के फैसले का स्वागत किया और कहा कि इससे गरीबों को काफी फायदा होगा।

उन्होंने शनिवार को एक बयान में इस फैसले के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी आभार जताया।

गौरतलब है कि केंद्र ने गरीबों को राहत देने के लिए मुफ्त खाद्यान्न कार्यक्रम- प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएमजीकेएवाई) को इस साल सितंबर तक छह महीने के लिए बढ़ा दिया है।

मार्च 2020 में, केंद्र ने कोरोना वायरस महामारी के दौरान लोगों की कठिनाइयों को कम करने के प्रयासों के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के तहत कवर किए गए 80 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को मुफ्त खाद्यान्न प्रदान करने के लिए ‘पीएमजीकेएवाई’ की शुरुआत की थी।

धामी ने कहा कि यह फैसला ‘‘गरीब के लिए केंद्र की चिंता और उनकी समस्याओं के प्रति उसकी संवेदनशीलता को दर्शाता’’ है।

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस मामलों के चरम पर रहने के दौरान गरीबों के लिए खासतौर से शुरू की गयी यह योजना दुनिया में सबसे बड़ी खाद्य सुरक्षा योजनाओं में से एक है।

भाषा गोला नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments