scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमदेशडीजीसीए ने मैक्स विमान के पायलट के दोषपूर्ण प्रशिक्षण के लिए स्पाइसजेट पर जुर्माना लगाया

डीजीसीए ने मैक्स विमान के पायलट के दोषपूर्ण प्रशिक्षण के लिए स्पाइसजेट पर जुर्माना लगाया

Text Size:

(दीपक पटेल)

नयी दिल्ली, 30 मई (भाषा) विमानन क्षेत्र के नियामक डीजीसीए ने स्पाइसजेट पर अपने बोइंग 737 मैक्स विमान के पायलट को दोषपूर्ण सिम्युलेटर पर प्रशिक्षण देने के लिए 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है क्योंकि इससे उड़ान सुरक्षा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने पिछले महीने स्पाइसजेट के 90 पायलट को ठीक से प्रशिक्षित नहीं होने के कारण मैक्स विमान के संचालन से रोक दिया था। सूत्रों ने पीटीआई-भाषा को बताया कि इन पायलट को प्रतिबंधित करने के बाद नियामक ने विमानन कंपनी को कारण बताओ नोटिस जारी किया था।

एक सूत्र ने कहा, ‘‘विमानन कंपनी द्वारा दिए जा रहे प्रशिक्षण से उड़ान सुरक्षा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है और इसलिए पाबंदी लगाई गई थी।’’

सूत्रों ने बताया कि डीजीसीए ने स्पाइसजेट पर अपने मैक्स विमान के पायलट को प्रशिक्षित करने के लिए एक दोषपूर्ण सिम्युलेटर का उपयोग करने के लिए 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।

भाषा आशीष उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments