scorecardresearch
Sunday, 16 June, 2024
होमदेशबुद्ध पूर्णिमा पर स्नान के लिए हरिद्वार में उमड़े श्रद्धालु

बुद्ध पूर्णिमा पर स्नान के लिए हरिद्वार में उमड़े श्रद्धालु

Text Size:

हरिद्वार, 23 मई (भाषा) बुद्ध पूर्णिमा के पर्व पर बृहस्पतिवार को हरिद्वार में गंगा नदी में स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी।

बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर गंगा स्नान करने के लिए तड़के से ही श्रद्धालुओं का हरिद्वार पंहुचने का सिलसिला शुरू हो गया। यहां चार धाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है और इसे देखते हुए पुलिस ने क्षेत्र को सात जोन तथा 17 सेक्टर में बांटकर कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हुए हैं ।

मान्यता है कि बुद्ध पूर्णिमा के दिन भगवान विष्णु का धरती पर भगवान बुद्ध के रूप मे अवतरण हुआ था। सनातन धर्म में माना जाता है कि इस दिन पित्र कर्म करने, पूजा-अर्चना करने और गंगा की आराधना करने से असीम पुण्य की प्राप्ति होती है।

भाषा सं दीप्ति खारी

खारी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments