scorecardresearch
Thursday, 13 March, 2025
होमदेशविज्ञान के क्षेत्र में प्रगति के बावजूद समाज में वैज्ञानिक सोच विकसित नहीं हो रही: विजयन

विज्ञान के क्षेत्र में प्रगति के बावजूद समाज में वैज्ञानिक सोच विकसित नहीं हो रही: विजयन

Text Size:

कोझिकोड(केरल), 15 फरवरी (भाषा) केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने शनिवार को कहा कि विज्ञान के क्षेत्र में प्रगति और सरकार के हस्तक्षेप के बावजूद समाज में वैज्ञानिक सोच विकसित नहीं हो रही है, क्योंकि नर बलि और अंधविश्वास बढ़ रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि नर बलि जैसे कृत्य के पीछे जो अंधविश्वास है वह इसलिए बढ़ रहा है कि लोग समाज में वैज्ञानिक ज्ञान के प्रसार के प्रति गंभीर नहीं हैं। उन्होंने विज्ञान को लोकप्रिय बनाने की अपील की।

उन्होंने कहा कि विज्ञान को लोकप्रिय बनाना समाज में वैज्ञानिक सोच पैदा करने का सबसे प्रभावकारी तरीका है।

विजयन ने यहां जल संसाधन विकास एवं प्रबंधन केंद्र (सीडब्ल्यूआरडीएम) में विभिन्न परियोजनाओं और वैज्ञानिक सम्मेलन का उद्घाटन करने के बाद कहा कि वैज्ञानिक ज्ञान का इस तरह प्रसार करना चाहिए कि इससे सभी को लाभ हो। साथ ही, वर्तमान समय में विज्ञान को लोकप्रिय बनाने की आवश्यकता है।

भाषा शुभम सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments