scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशडेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को गुरुग्राम के अस्पताल से मिली छुट्टी, वापस भेजा रोहतक जेल

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को गुरुग्राम के अस्पताल से मिली छुट्टी, वापस भेजा रोहतक जेल

पेट में दर्द की शिकायत पर बीते बृहस्पतिवार को रोहतक के स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान में सिंह की कुछ जांच की गई थीं, जिसके बाद रविवार को उन्हें गुरुग्राम के अस्पताल ले जाया गया.

Text Size:

चंडीगढ़ः डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को बृहस्पतिवार को गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल से छुट्टी दे दी गई जिसके बाद उन्हें वापस रोहतक जिला जेल ले जाया गया जहां वह अपने दो अनुयायियों के दुष्कर्म के मामले में 20 साल कैद की सजा काट रहे हैं.

अधिकारियों ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा प्रमुख (53) को रविवार को कुछ चिकित्सकीय जांच के लिये गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल ले जाया गया था और बृहस्पतिवार को उन्हें वापस रोहतक जिले की सुनारिया जेल ले जाया गया.

सुनारिया जेल के अधीक्षक सुनील सांगवान ने फोन पर बताया, ‘हां, उन्हें अस्पताल से वापस लाया गया है.’

भारी पुलिस सुरक्षा के बीच सिंह को वापस हरियाणा के रोहतक जिले में स्थित जेल लाया गया.

इससे पहले पेट में दर्द की शिकायत पर बीते बृहस्पतिवार को रोहतक के स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान में सिंह की कुछ जांच की गई थीं, जिसके बाद रविवार को उन्हें गुरुग्राम के अस्पताल ले जाया गया.

उन्हें मई में चक्कर आने और रक्तचाप के असामान्य होने की शिकायत पर रोहतक के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्हें रात भर अस्पताल में रखे जाने के बाद छुट्टी दे दी गई थी.

पिछले महीने सिंह को अपनी बीमार मां से मिलने के लिये एक दिन की पैरोल दी गई थी.

सिंह अपने ‘आश्रम’ में दो महिला अनुयायियों के साथ दुष्कर्म के मामले में 20 साल कैद की सजा काट रहे हैं. पंचकूला की एक विशेष सीबीआई अदालत ने अगस्त 2017 में उन्हें दोषी ठहराया था.


यह भी पढ़ेंः जेल में तबीयत बिगड़ने पर डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम रोहतक अस्पताल में भर्ती


 

share & View comments