scorecardresearch
गुरूवार, 8 मई, 2025
होमदेशबदायूं में सड़क हादसे में उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी की मौत

बदायूं में सड़क हादसे में उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी की मौत

Text Size:

बदायूं (उप्र) 29 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के बदायूं के सदर कोतवाली इलाके में एक सड़क हादसे में उप मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी की मौत हो गयी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक (नगर) अमित किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि बदायूं के सदर कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार की रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी बच्चा सिंह यादव (56) की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उनकी तैनाती बदायूं पशु चिकित्सालय में थी।

श्रीवास्तव ने बताया कि वे मूलरूप से लखनऊ के रहने वाले थे, दीपावली की छुट्टियों में घर गए थे और वापस लौटने के बाद यह हादसा हो गया।

पुलिस के अनुसार बच्चा सिंह यादव दिवाली की छुट्टी मनाकर शुक्रवार को घर से लौटे थे और कार्यभार संभालने के बाद शाम के समय वह टहलते हुए चिकित्सालय से कुछ दूरी लालपुल चौराहे पर पहुंचे, तभी सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वह सिर के बल जमीन पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि चालक वाहन लेकर मौके से भाग निकला। मामले की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि जेब में मिले दस्तावेजों के आधार पर उनकी पहचान हुई।

भाषा सं आनन्द पारुल रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments