गढ़चिरौली, 27 अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र के आदिवासी विकास मंत्री अशोक उइके ने कहा है कि गढ़चिरौली जिले में गाय खरीद की योजना से संबंधित कथित अनियमितताओं को लेकर विभागीय जांच चल रही है और इसके निष्कर्षों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
यहां शुक्रवार को एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि जिम्मेदार पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
गढ़चिरौली के तत्कालीन उपजिलाधिकारी शुभम गुप्ता पर जिले में आदिवासियों के लिए गाय खरीद योजना में हुई कथित गड़बड़ी में शामिल होने का आरोप है।
आरोप है कि लाभार्थियों को गाय खरीदने के लिए दी गई धनराशि का गबन किया गया। वर्ष 2022-23 में जब कथित अनियमितताएं हुईं, तब गुप्ता जिले के एट्टापल्ली भामरागढ़ आदिवासी विकास कार्यालय में परियोजना अधिकारी थे।
पुणे में पदस्थ भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी के खिलाफ की गई कार्रवाई के बारे में पूछे जाने पर मंत्री उइके ने कहा, ‘‘पिछले आठ दिनों से विभागीय जांच चल रही है। किसी को भी बख्शा नहीं गया है। जांच के निष्कर्षों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।’’
भाषा संतोष प्रशांत
प्रशांत
प्रशांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.