मुंबई, चार मई (भाषा) शिवसेना सांसद मिलिंद देवड़ा ने रविवार को उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि जब ‘‘पहलगाम में गोलियां चल रही थीं’’, तब वह (उद्धव) यूरोप में छुट्टियां मना रहे थे।
देवड़ा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि इसके विपरीत, शिवसेना प्रमुख एवं महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पीड़ितों की मदद की।
मुंबई से कांग्रेस के लोकसभा सदस्य रह चुके देवड़ा ने लिखा, ‘‘धरतीपुत्रों से लेकर भारत के पर्यटकों तक… ठाकरे परिवार कितना गिर गया है। जब पहलगाम में गोलियां चल रही थीं, तब वे यूरोप में छुट्टियां मना रहे थे। महाराष्ट्र दिवस पर वे बिना कुछ कहे गायब हो गए। कोई बयान नहीं। कोई एकजुटता नहीं…।’’
देवड़ा ने कहा कि शिंदे ने ‘‘आगे बढ़कर नेतृत्व किया, पीड़ितों के साथ खड़े रहे और हमारे नायकों को सम्मानित किया।’’
उनका इशारा दक्षिण कश्मीर में 22 अप्रैल को हुए हमले के बाद फंसे पर्यटकों को वापस लाने की उपमुख्यमंत्री की पहल की ओर था।
देवड़ा ने चुटकी लेते हुए कहा कि महाराष्ट्र को ‘‘छुट्टियों पर जाने वाले अंशकालिक नेताओं की नहीं, बल्कि ड्यूटी पर तैनात योद्धाओं की जरूरत है।’’
शिवसेना (उबाठा) के नेता विनायक राउत ने पलटवार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हमले के बाद जम्मू-कश्मीर का दौरा नहीं किया।
राउत ने कहा, ‘‘मेरा प्रधानमंत्री से सवाल है कि क्या वह जम्मू-कश्मीर गए और सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया? प्रधानमंत्री ने उन परिवारों से मुलाकात क्यों नहीं की, जिनके परिजन हमले में मारे गए? यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि प्रधानमंत्री के पास इसके लिए समय नहीं था।’’
शिवसेना (उबाठा) के सूत्रों के अनुसार, ठाकरे परिवार के रविवार को छुट्टियों से लौटने की उम्मीद है।
भाषा
राजकुमार पारुल
पारुल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.