scorecardresearch
Friday, 3 May, 2024
होमदेशफलस्तीनी लोगों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए हैदराबाद में प्रदर्शन

फलस्तीनी लोगों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए हैदराबाद में प्रदर्शन

Text Size:

हैदराबाद, 13 अक्टूबर (भाषा) इजराइल-हमास संघर्ष के बीच युवाओं के एक समूह ने शुक्रवार को यहां फलस्तीनी लोगों के अधिकारों के समर्थन में प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारी युवाओं ने बैनर ले रखे थे जिन पर लिखा था ‘फलस्तीन के साथ एकजुटता’। उन्होंने ‘गाजा कभी खत्म नहीं होगा’ , ‘फलस्तीन जिंदाबाद’ और ‘फलस्तीन को आजाद करो’ जैसे नारे भी लगाए।

इस विरोध प्रदर्शन का आह्वान नौजवान भारत सभा और दिशा छात्र संगठन ने किया था।

नौजवान भारत सभा के एक प्रतिनिधि ने कहा, ‘‘हम यहां फलस्तीन के समर्थन में और इजराइल द्वारा गाजा पर बमबारी के विरोध में आये हैं… लेकिन पुलिस हमें विरोध प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं दे रही है।’’

बाद में, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोक दिया और उन्हें एहतियाती हिरासत में ले लिया।

भाषा रवि कांत अविनाश

अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments