scorecardresearch
Monday, 12 January, 2026
होमदेशकेंद्र से तत्काल वित्तीय सहायता की मांग की: मुख्यमंत्री स्टालिन

केंद्र से तत्काल वित्तीय सहायता की मांग की: मुख्यमंत्री स्टालिन

Text Size:

चेन्नई, 24 दिसंबर (भाषा) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राज्य में आई बाढ़ के सिलसिले में उनसे फोन पर बात की। स्टालिन ने कहा कि उन्होंने केंद्र से तत्काल वित्तीय सहायता की मांग की है।

स्टालिन ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चक्रवात ‘मिगजॉम’ के तुरंत बाद दक्षिणी तमिलनाडु में आई अभूतपूर्व बाढ़ के बारे में जानकारी लेने के लिए मुझे फोन किया।’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री को ‘संसाधन की कमी’ के बावजूद राज्य सरकार की ओर से बड़े पैमाने पर शुरू किये गये बचाव और राहत प्रयास से अवगत कराया।

स्टालिन ने कहा कि उन्होंने केंद्र सरकार से तत्काल वित्तीय सहायता की मांग की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने इन ‘दोहरी आपदाओं’ से उबरने में केंद्र सरकार के सहयोग के प्रति आश्वस्त किया है। प्रधानमंत्री ने उन्हें बताया कि उन्होंने बाढ़ की स्थिति का आकलन करने के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को नियुक्त किया है।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने रविवार को तमिलनाडु में बाढ़ के बाद की स्थिति का जायजा लेने के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की और राज्य को सहयोग देने के लिए विभिन्न उपायों पर विचार-विमर्श किया। पीएमओ के अधिकारियों ने राज्य में राहत और पुनर्वास उपायों पर चर्चा करने के लिए तमिलनाडु सरकार के अधिकारियों के साथ बातचीत की।

भाषा संतोष नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments