scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशन्यायालय में याचिका दायर कर झारखंड सरकार, डीजीपी के खिलाफ अवमानना याचिका पर तत्काल सुनवाई की मांग

न्यायालय में याचिका दायर कर झारखंड सरकार, डीजीपी के खिलाफ अवमानना याचिका पर तत्काल सुनवाई की मांग

Text Size:

नयी दिल्ली, तीन फरवरी (भाषा) झारखंड सरकार और राज्य के पुलिस महानिदेशक नीरज सिन्हा के खिलाफ लंबित अवमानना याचिका की तत्काल सुनवाई का अनुरोध करने वाली एक याचिका उच्चतम न्यायालय में दायर की गई है। इसमें आरोप लगाया गया है कि डीजीपी 31 जनवरी को सेवानिवृत्त हो जाने के बाद भी पद पर काबिज हैं।

प्रधान न्यायाधीश एन. वी. रमण की अध्यक्षता वाली पीठ ने अपने फैसले के कथित उल्लंघन को लेकर 14 जुलाई 2021 को राज्य सरकार, इसके शीर्ष अधिकारियों और संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के खिलाफ अवमानना याचिका पर नोटिस जारी किया था। बाद में, अवमानना याचिका में सिन्हा को भी एक पक्ष बनाया गया था।

शीर्ष न्यायालय के फैसले का उल्लंघन जारी रहने का आरोप लगाते हुए याचिककर्ता राजेश कुमार ने मामले की तत्काल सुनवाई का अनुरोध करते हुए कहा कि यह पिछले साल तीन सितंबर से सूचीबद्ध नहीं किया गया है।

भाषा सुभाष नीरज

नीरज

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments