नई दिल्ली: हरियाणा के पंचकूला में रविवार को पुरानी पेंशन योजना (Old pension scheme) को राजस्थान की तरह राज्य में भी बहाली की मांग को लेकर कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री के आवास के पास प्रदर्शन किया.
#WATCH | Water cannon used against Haryana govt employees who are protesting demanding restoration of Old Pension Scheme in Panchkula pic.twitter.com/x15q200xAw
— ANI (@ANI) February 19, 2023
पेंशन बहाली संघर्ष समिति के प्रवक्ता प्रवीण देशवाल ने कहा कि, ‘लगभग 70,000 सरकारी कर्मियों ने प्रदर्शन में हिस्सा लिया. राजस्थान में ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू कर दिया गया है. भाजपा सरकार कर्मचारियों से बात नहीं करती है. हम अपना शांतिपूर्ण प्रदर्शन जारी रखेंगे.’
सरकारी कर्मचारियों ने पंचकूला में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के आवास के नजदीक प्रदर्शन किया, वे ओल्ड पेंशन स्कीम को बहाल करने की मांग कर रहे थे. इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात था.
सामने आए वीडियो में दिख रहा है कि प्रदर्शनकारी कर्मचारियों के ऊपर पुलिस वाटर कैनन का इस्तेमाल कर रही है. इस दौरान पुलिस ने बैरीकेड लगाकर प्रदर्शनकारी कर्मियों को रोकने की कोशिश कर रही थी.
राजस्थान में ओपीएस को लागू करने की घोषणा
गौरतलब है 18 फरवरी को पेश हुए राजस्थान के बजट में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पुरानी पेंशन योजना की बहाली की घोषणा की है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि मानवीय दृष्टिकोण से पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) पुनः लागू की गई है जिससे कार्मिकों का भविष्य सुरक्षित होगा और उनकी चिंताएं दूर होंगी. उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) लागू होने से प्रत्येक सरकारी कार्मिक का परिवार सुरक्षित महसूस कर रहा है. उन्होंने केन्द्र सरकार से अपील की है कि सरकारी कर्मियों के हितों का ध्यान रखते हुए वे भी ओपीएस को पुनः लागू करें.
इसके अलावा सरकार ने बिजली, गैस सिलेंडर में छूट समेत तमाम योजनाओं की घोषणा की है.
यह भी पढे़ं: ट्रांसफर प्राइसिंग क्या है, क्यों आईटी विभाग BBC में इसकी जांच कर रहा है