scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशछह जुलाई से नौ जुलाई के बीच जम्मू-कश्मीर का दौरा करेगा परिसीमन आयोग

छह जुलाई से नौ जुलाई के बीच जम्मू-कश्मीर का दौरा करेगा परिसीमन आयोग

निर्वाचन आयोग के प्रवक्ता ने यहां जारी एक बयान में कहा, ‘आयोग को उम्मीद है कि सभी पक्ष इस कार्य में सहयोग करेंगे और उपयोगी सुझाव देंगे, ताकि परिसीमन का काम समय पर पूरा हो सके.'

Text Size:

नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर में नए निर्वाचन क्षेत्र बनाने के लिए जानकारी एकत्र करने के उद्देश्य से परिसीमन आयोग छह जुलाई से नौ जुलाई के बीच जम्मू-कश्मीर का दौरा करेगा और केंद्रशासित प्रदेश के राजनीतिक दलों, जन प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ वार्ता करेगा.

चुनावी पैनल की बैठक के बाद यह फैसला किया गया, जिसकी अध्यक्षता परिसीमन आयोग की अध्यक्ष न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) रंजना प्रकाश देसाई और मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) सुशील चंद्र ने की.

निर्वाचन आयोग के प्रवक्ता ने यहां जारी एक बयान में कहा, ‘आयोग को उम्मीद है कि सभी पक्ष इस कार्य में सहयोग करेंगे और उपयोगी सुझाव देंगे, ताकि परिसीमन का काम समय पर पूरा हो सके.’

जम्मू-कश्मीर के संसदीय एवं विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के पुनर्निधारण की जिम्मेदारी परिसीमन आयोग को सौंपी गई है.

share & View comments