scorecardresearch
Thursday, 31 October, 2024
होमदेशदीपावली की सुबह दिल्ली की हवा ‘बहुत खराब’ रही

दीपावली की सुबह दिल्ली की हवा ‘बहुत खराब’ रही

Text Size:

(तस्वीरों के साथ)

नयी दिल्ली, 31 अक्टूबर (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दिवाली की सुबह वायु की गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ रही।

यहां सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 330 रहा तथा शाम में त्योहार मनाये जाने पर उसके और बिगड़ने की आशंका है ।

दिल्लीवासी बृहस्पतिवार सुबह जब जगे तब घनी धुंध छायी थी।

आनंद विहार में हवा बहुत प्रदूषित थी और सूचकांक ‘गंभीर’ श्रेणी में था।

राजधानी के 38 निगरानी केंद्रों से यह पता चलता है कि शहर में वायु सूचकांक ‘बहुत खराब’ श्रेणी में था।

बुधवार को 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 307 था।

मौसम विभाग द्वारा तय पैमाने के मुताबिक शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 को ‘मध्यम’, 201 से 300 को ‘खराब’, 301 से 400 को ‘बहुत खराब’ तथा 401 से 500 को ‘गंभीर’ माना जाता है।

आंकड़े के अनुसार 2023 में दीपावली के दिन दिल्ली में आसमान साफ था तथा सुबह में एक्यूआई 202 दर्ज किया गया था।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, पिछले साल दिवाली पर दिल्ली में एक्यूआई 218, 2022 में 312, 2021 में 382, ​​2020 में 414, 2019 में 337, 2018 में 281, 2017 में 319 और 2016 में 431 दर्ज किया गया था।

भाषा

राजकुमार रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments