scorecardresearch
Friday, 21 November, 2025
होमदेशदिल्ली की वायु गुणवत्ता इस साल पहली बार 'गंभीर' श्रेणी में पहुंची

दिल्ली की वायु गुणवत्ता इस साल पहली बार ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंची

सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार, पिछली बार शहर की वायु गुणवत्ता इतनी खराब दिसंबर 2024 में हुई थी.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली की हवा की गुणवत्ता मंगलवार को पहली बार ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गई, जब औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 428 दर्ज किया गया. यह जानकारी केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) से मिली है.

राष्ट्रीय राजधानी की वायु गुणवत्ता पिछले कई दिनों से ‘बहुत खराब’ श्रेणी में थी और यह मंगलवार सुबह ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज की गई, क्योंकि मौसम की स्थिर स्थिति और स्थानीय उत्सर्जन के कारण प्रदूषण के स्तर में वृद्धि हुई.

इस साल यह पहली बार है जब दिल्ली का एक्यूआई ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गया है. सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार, पिछली बार शहर की वायु गुणवत्ता इतनी खराब दिसंबर 2024 में हुई थी.

एक्यूआई को 401 और 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है और यह तंदरुस्त व्यक्तियों के स्वास्थ्य को भी प्रभावित कर सकता है, साथ ही पहले से बीमार लोगों में गंभीर श्वसन संबंधी समस्याएं पैदा कर सकता है.

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments