scorecardresearch
Tuesday, 23 September, 2025
होमदेशलगातार हल्की बारिश से दिल्ली की वायुगणवत्ता बेहतर रही, शुक्रवार वर्ष का पहला 'अच्छा' दिन

लगातार हल्की बारिश से दिल्ली की वायुगणवत्ता बेहतर रही, शुक्रवार वर्ष का पहला ‘अच्छा’ दिन

Text Size:

नयी दिल्ली, 16 सितंबर (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में बीते दो दिन से लगातार हल्की बारिश के कारण शुक्रवार ‘अच्छी’ वायु गुणवत्ता वाला वर्ष का पहला दिन रहा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई।

दिल्ली में बीते 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शाम चार बजे 47 दर्ज किया गया, जबकि बृहस्पतिवार को यह 57 दर्ज किया गया था।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे पड़ोसी शहरों गाजियाबाद (48) गुरुग्राम (48), ग्रेटर नोएडा (46) और नोएडा (47) की वायुगुणवत्ता श्रेणी ‘अच्छी’ रही।

गौरतलब है कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 को ‘मध्यम’, 201 से 300 को ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ तथा 401 से 500 के बीच एक्यूआई को ‘गंभीर’ माना जाता है।

राजधानी ने इस साल सितंबर तक 127 दिन वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) को (खराब, बहुत खराब या गंभीर) दर्ज किया है। यह 2016 के बाद से सर्वाधिक था, जब इसी अवधि के दौरान इस तरह के 153 दिन देखे गए थे।

बृहस्पतिवार सुबह से लगातार हो रही हल्की बारिश के कारण न्यूनतम तापमान नीचे लुढ़क गया।

शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस नीचे और इस महीने में अब तक का सबसे कम तापमान है।

भाषा फाल्गुनी पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments