scorecardresearch
Saturday, 3 January, 2026
होमदेशदिल्ली की वायु गुणवत्ता फिर से 'बहुत खराब' श्रेणी में पहुंची

दिल्ली की वायु गुणवत्ता फिर से ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंची

Text Size:

नयी दिल्ली, एक दिसंबर (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सोमवार को एक बार फिर ‘बेहद खराब’ श्रेणी में पहुंच गई और इस दौरान समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 304 दर्ज किया गया।

लगातार 24 दिनों तक ‘बेहद खराब’ और अक्सर ‘गंभीर’ श्रेणी के करीब रहने के बाद रविवार को दिल्ली में वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार हुआ था और तब एक्यूआई 279 दर्ज किया गया था जो ‘खराब’ की श्रेणी में आता है।

हालांकि, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक, सोमवार शाम चार बजे तक 24 घंटे का औसत एक्यूआई 304 हो गया।

सीपीसीबी मानकों के अनुसार, 0 से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51-100 को ‘संतोषजनक’, 101-200 को ‘मध्यम’, 201-300 को ‘खराब’, 301-400 को ‘बेहद खराब’ और 401-500 को ‘गंभीर’ माना जाता है।

भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान, पुणे के अनुसार, सोमवार को दिल्ली के प्रदूषण में परिवहन उत्सर्जन का हिस्सा 20 प्रतिशत था, और मंगलवार को इसका योगदान 19.8 प्रतिशत होने का अनुमान है।

रविवार से पहले, दिल्ली ने आखिरी बार इस सीजन में पांच नवंबर को एक्यूआई को ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज किया था, जब यह 202 दर्ज किया गया था।

सीपीसीबी द्वारा विकसित समीर ऐप के अनुसार, दिल्ली में किसी भी निगरानी स्टेशन ने सोमवार को वायु गुणवत्ता को ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज नहीं किया। इससे पहले, शुक्रवार को आठ स्टेशनों पर वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज की गयी थी।

नवंबर का औसत एक्यूआई 357 था – ‘बहुत खराब’ श्रेणी में, लेकिन यह 2024 में 374 और 2023 में 366 से थोड़ा बेहतर है।

शहर में पिछले महीने कोई ‘अच्छा’, ‘संतोषजनक’ या ‘मध्यम’ वायु गुणवत्ता वाला दिन नहीं देखा गया। इसके बजाय, इसमें तीन ‘खराब’, 24 ‘बहुत खराब’ और तीन दिन एक्यूआई ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज किया गया।

इस बीच, सोमवार को न्यूनतम तापमान गिरकर 5.7 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जो इस मौसम के सामान्य से 4.6 डिग्री कम है।

दिल्ली में अधिकतम तापमान 26.1 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जो मौसम के औसत से थोड़ा अधिक है। जबकि दिन के दौरान आर्द्रता का स्तर 63 प्रतिशत से 100 प्रतिशत के बीच रहा।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार को बिना किसी चेतावनी के शीत लहर चलने का अनुमान जताया है। इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 26 डिग्री सेल्सियस और नौ डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है।

भाषा रवि कांत रवि कांत संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments